पहलगाम में लहू, वाराणसी में उबाल: आतंकवाद के खिलाफ उठी आवाज

पहलगाम हमले के विरोध में वाराणसी में इनकम टैक्स बार एसोसिएशन के वकीलों का प्रदर्शन, पाकिस्तान का पुतला फूंका

पहलगाम में लहू, वाराणसी में उबाल: आतंकवाद के खिलाफ उठी आवाज
X
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए पर्यटकों पर कायराना आतंकी हमले के खिलाफ वाराणसी में गुस्सा देखने को मिला। इनकम टैक्स बार एसोसिएशन, वाराणसी ने इस बर्बर घटना की कड़ी निंदा करते हुए इनकम टैक्स बिल्डिंग के बार रूम में एक शोक सभा का आयोजन किया।

सभा में जुटे एसोसिएशन के तमाम सदस्यों ने एक सुर में आतंकवादियों की इस घिनौनी हरकत पर गहरा दुख और रोष व्यक्त किया। उन्होंने केंद्र सरकार से पुरजोर मांग की कि इस हमले के पीछे जो भी आतंकवादी और उनके मददगार हैं, उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए।

विरोध का स्वर बुलंद करते हुए, इनकम टैक्स बिल्डिंग के बाहर पाकिस्तान और आतंकवाद का पुतला भी फूंका गया। इस दौरान लोगों ने आतंकवाद मुर्दाबाद के नारे भी लगाए।

शोक सभा में इनकम टैक्स बार, वाराणसी के अध्यक्ष आशुतोष भारद्वाज, उपाध्यक्ष सौरभ श्रीवास्तव, महामंत्री विजय जैन, संयुक्त सचिव प्रेम शंकर मिश्र, कोषाध्यक्ष ओम प्रकाश सिंह समेत कई सदस्य जैसे नागेश्वर सिंह, ओ.पी. शुक्ला, लवकुश सिंह, असीम ज़फ़र, रतन चन्द्र वर्मा, योगेश श्रीवास्तव, अजय सिंह, संजय वर्मा और शशिकांत शुक्ला आदि बड़ी संख्या में मौजूद रहे। सभी ने पीड़ित परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की और आतंकवाद के खिलाफ एकजुट होकर लड़ने का संकल्प लिया।
Next Story
Share it