Public Khabar

विश्व पर्यावरण दिवस पर सनशाइन पब्लिक स्कूल में स्व. अरविंद तिवारी की स्मृति में लगाए गए 11 पौधे

विश्व पर्यावरण दिवस पर सनशाइन पब्लिक स्कूल में स्व. अरविंद तिवारी की स्मृति में लगाए गए 11 पौधे
X

चौबेपुर, वाराणसी: चौबेपुर गौरा रोड स्थित सनशाइन पब्लिक स्कूल ( सनशाइन आईटीआई केंपस, चौबेपुर) में विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर एक विशेष पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह आयोजन स्वर्गीय अरविंद कुमार तिवारी 'श्याम बाबू' की पुण्य स्मृति में किया गया, जिनकी पहचान एक प्रेरणादायक समाजसेवी, शिक्षाविद् और उद्यमी के रूप में रही है।


इस अवसर पर उनके अनुज चंद्रशेखर तिवारी 'मून जी' ने 11 पौधे रोपित किए और कहा,

"भैया की स्मृति में लगाया गया हर पौधा उनकी विचारधारा, सेवा और सादगी का प्रतीक है। यह हमारी ओर से उन्हें श्रद्धांजलि है।"


स्वर्गीय अरविंद तिवारी सुभाष इंटरमीडिएट कॉलेज के अध्यक्ष पद पर रहते हुए शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान दे चुके हैं। उनका जीवन सामाजिक सरोकार और सेवा की मिसाल बना हुआ है।


कार्यक्रम के दौरान जल-संवर्धन, हरियाली बढ़ाने और प्राकृतिक संतुलन की आवश्यकता जैसे विषयों पर चर्चा की गई। उपस्थित स्थानीय नागरिकों, छात्रों और शिक्षकों ने पौधों की सुरक्षा व देखभाल करने का संकल्प लिया।


सनशाइन आईटीआई कैंपस में सम्पन्न हुआ यह आयोजन मात्र एक श्रद्धांजलि से कहीं बढ़कर था। यह संदेश था कि हम अपने प्रियजनों की यादों को प्रकृति की सेवा से जोड़ सकते हैं। उम्मीद है कि समाज और पर्यावरण के प्रति यह जुड़ाव आने वाली पीढ़ियों को एक सकारात्मक दिशा दिखाएगा।

Tags:
Next Story
Share it