बड़ा मंगल 2025: हनुमान जी का आशीर्वाद पाने के लिए करें ये विशेष अनुष्ठान, जानें कब हैं पांच बड़े मंगलवार

बड़ा मंगल 2025: हनुमान जी का आशीर्वाद पाने के लिए करें ये विशेष अनुष्ठान, जानें कब हैं पांच बड़े मंगलवार
X

हर साल की तरह इस बार भी ज्येष्ठ माह में आने वाले विशेष मंगलवार यानी "बड़े मंगल" का हिंदू धर्म में अत्यंत महत्व है। वर्ष 2025 में ज्येष्ठ मास में कुल पाँच बड़ा मंगल पड़ने वाले हैं। यह पांचों मंगलवार भक्तों के लिए शुभ और सिद्धिदायक माने गए हैं। शास्त्रों में कहा गया है कि इन पवित्र दिनों में श्रद्धा-भाव से व्रत रखकर हनुमान जी की विशेष पूजा की जाए तो जीवन के समस्त कष्ट दूर होते हैं और मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं।

हनुमानजी की कृपा पाने के लिए करें ये विशेष अनुष्ठान

बड़े मंगल के दिन किए गए धार्मिक अनुष्ठान अत्यधिक फलदायी माने जाते हैं। इस दिन प्रातः स्नान करके हनुमान जी की प्रतिमा के सामने दीपक जलाना, सिंदूर अर्पित करना, लाल पुष्प, गुड़-चना, और तुलसी पत्र चढ़ाना चाहिए। हनुमान चालीसा, सुंदरकांड, बजरंग बाण और रामरक्षा स्तोत्र का पाठ करना अत्यंत शुभफलदायी होता है।

भक्तों को व्रत रखकर दिनभर ब्रह्मचर्य और संयम का पालन करते हुए सेवा कार्य करने की भी सलाह दी जाती है। खासतौर से बंदरों को चना-गुड़, गायों को हरा चारा और गरीबों को भोजन दान देने से पुण्य की प्राप्ति होती है। लखनऊ और उत्तर भारत के कई हिस्सों में बड़ा मंगल के अवसर पर विशाल भंडारों और हनुमान शोभायात्राओं का आयोजन होता है।

जानें 2025 में कब-कब पड़ रहे हैं बड़ा मंगल

वर्ष 2025 में बड़ा मंगल की शुरुआत मई महीने से होगी और यह सिलसिला जून तक चलेगा। आइए जानें इन पवित्र तिथियों के बारे में:

13 मई 2025 (मंगलवार) – पहला बड़ा मंगल

20 मई 2025 (मंगलवार) – दूसरा बड़ा मंगल

27 मई 2025 (मंगलवार) – तीसरा बड़ा मंगल

3 जून 2025 (मंगलवार) – चौथा बड़ा मंगल

10 जून 2025 (मंगलवार) – पाँचवाँ बड़ा मंगल

इन सभी मंगलवारों पर भक्तों को मंदिर जाकर या घर पर ही श्रद्धापूर्वक पूजा-पाठ करना चाहिए।

हनुमानजी को प्रसन्न करने के लिए क्या करें और क्या न करें

बड़ा मंगल के दिन मद्यपान, मांसाहार, कटु वचन, असत्य भाषण और तामसी भोजन से बचना चाहिए। इसके स्थान पर संयमित जीवन, दान-पुण्य और धार्मिक चिंतन को अपनाना चाहिए। इस दिन सुबह से शाम तक हनुमान जी के मंत्रों का जाप करते रहना, घर में साफ-सफाई बनाए रखना और जरूरतमंदों की मदद करना अत्यंत फलदायक होता है।

यह लेख/समाचार लोक मान्यताओं और जन स्तुतियों पर आधारित है। पब्लिक खबर इसमें दी गई जानकारी और तथ्यों की सत्यता या संपूर्णता की पुष्टि की नहीं करता है।

Tags:
Next Story
Share it