Crawler से खबरें हो रही हैं चोरी, पलक झपकते कॉपी पेस्ट

Crawler से खबरें हो रही हैं चोरी, पलक झपकते कॉपी पेस्ट
X

कई डिजिटल प्लेटफॉर्म पर हाल में एक अजीब सा ट्रेंड दिखा है। संपादकों के बीच ये बात चर्चा का विषय है कि कुछ वेबसाइटें बिना पूछे दूसरे न्यूज़ पोर्टलों की खबरें उठा रही हैं। सीधी भाषा में कहें तो क्रॉलर के जरिए खबरें कॉपी पेस्ट हो रही हैं और मूल कंटेंट बनाने वाले पत्रकार साफ परेशान दिख रहे हैं।

कोई भी मेहनत से कोई खबर लिखता है और फिर अगले ही पल वही लाइनें किसी और साइट पर तैरती दिखें तो क्षोभ होना लाजिमी है। फिलहाल कुछ पोर्टलों ने इसकी शिकायत दर्ज कराने की तैयारी शुरू कर दी है और तकनीकी टीम भी यह पता लगाने में जुटी है कि चोरी कहां से शुरू हुई और कैसे इसे रोका जाए।

Next Story
Share it