दिल्ली धमाका: DNA से उमर नवी की पहचान हुई साबित, 6 दिसंबर को 26/11 जैसा हमला करने का था प्लान
लाल किले के आसपास कार बम धमाके के पीछे फरीदाबाद-तुर्किये कनेक्शन, बड़ी मात्रा में विस्फोटक बरामद

नई दिल्ली। लाल किले के पास सोमवार शाम हुए कार विस्फोट मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। जांच में पुष्टि हुई है कि धमाका पुलवामा निवासी डॉ. उमर नवी ने ही अंजाम दिया था। फोरेंसिक जांच में कार से मिले शव के अवशेषों का डीएनए उमर की मां के डीएनए से मेल खा गया है। एजेंसियों को जांच में पता चला है कि उमर 6 दिसंबर, यानी बाबरी मस्जिद विध्वंस की बरसी पर मुंबई 26/11 जैसे आतंकी हमले की साजिश रच रहा था। इसी मकसद से उसने बड़ी मात्रा में विस्फोटक सामग्री इकट्ठा की थी।
जांच एजेंसियों के मुताबिक, उमर के निशाने पर लाल किला, इंडिया गेट, कॉन्स्टीट्यूशन क्लब और गौरी शंकर मंदिर जैसे हाई-सिक्योरिटी इलाके थे। फरीदाबाद से पकड़े गए सफेदपोश आतंकी मॉड्यूल के आठ संदिग्धों से पूछताछ में यह खुलासा हुआ। देशभर में रेलवे स्टेशन और मॉल्स पर भी हमले की साजिश के संकेत मिले हैं।
विश्वविद्यालय प्रशासन ने एक बयान जारी कर कहा कि गिरफ्तार डॉक्टरों से उसका केवल पेशेवर संबंध था। उन्होंने कहा, “हम इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना से व्यथित हैं और राष्ट्र के साथ एकजुटता से खड़े हैं।”
डीएनए रिपोर्ट से खुला सच
एनआईए और दिल्ली पुलिस को बुधवार रात डीएनए रिपोर्ट मिली, जिसमें पुष्टि हुई कि धमाके में मारा गया व्यक्ति उमर ही था। सूत्रों के अनुसार, उमर ने अपने साथियों से कहा था कि वह दिसंबर में बड़ा हमला करेगा। इसके लिए उसने आई-20 कार में विस्फोटक लाद रखे थे। लेकिन 10 नवंबर को साथियों की गिरफ्तारी से घबराकर उसने जल्दबाजी में विस्फोट कर दिया।
फोरेंसिक जांच में जुटी टीम
एफएसएल की टीम ने धमाके वाली जगह से 40 से ज्यादा सैंपल जुटाए हैं। जांच में दो कारतूस और दो अलग-अलग तरह के विस्फोटकों के नमूने मिले हैं। प्रयोगशाला की विशेष टीम लगातार 24 घंटे काम कर रही है ताकि विस्फोट की प्रकृति और विस्फोटक के स्रोत का पता लगाया जा सके।
तुर्किये कनेक्शन का खुलासा
फरीदाबाद से गिरफ्तार डॉ. मुजम्मिल गनई ने इस साल जनवरी में लाल किले के आसपास कई बार रेकी की थी। मोबाइल डेटा से पता चला कि वह और उमर सुरक्षा पैटर्न समझने के लिए कई बार वहां गए थे। दोनों के तुर्किये यात्रा रिकॉर्ड भी मिले हैं। एजेंसियां जांच कर रही हैं कि क्या उनका संपर्क किसी विदेशी हैंडलर से था। हालांकि तुर्किये सरकार ने धमाके में किसी तरह की भूमिका से इनकार किया है।
लाल कार से नया सुराग
हरियाणा पुलिस ने उमर की लाल रंग की फोर्ड इकोस्पोर्ट कार फरीदाबाद के खंदावली गांव से जब्त की है। सुरक्षा एजेंसियों ने इलाके को खाली करवा दिया और एनएसजी, एनआईए व फॉरेंसिक टीमों ने मौके की तलाशी ली। कार में विस्फोटक होने की आशंका के चलते दस घर खाली कराए गए। एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है।
कश्मीर में बड़ी कार्रवाई
उधर, जम्मू-कश्मीर पुलिस ने जमात-ए-इस्लामी से जुड़े नेटवर्क पर शिकंजा कसते हुए 500 से अधिक ठिकानों पर छापे मारे। इस दौरान 12 डॉक्टरों समेत कई लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया। सबसे ज्यादा कार्रवाई कुलगाम और श्रीनगर जिलों में हुई। पुलिस को कई डिजिटल उपकरण और आपत्तिजनक सामग्री मिली है।
हरियाणा के मेवात से मौलवी इश्तियाक को भी गिरफ्तार किया गया है। उसके घर से 2,500 किलो से ज्यादा विस्फोटक बरामद किया गया था। बताया जा रहा है कि वह अल फलाह यूनिवर्सिटी परिसर में रह रहा था और आतंकी मॉड्यूल से जुड़ा था।
यह लेख/समाचार लोक मान्यताओं और जन स्तुतियों पर आधारित है। पब्लिक खबर इसमें दी गई जानकारी और तथ्यों की सत्यता या संपूर्णता की पुष्टि की नहीं करता है।

