मैच से पहले रांची में ‘माहीराट’ डिनर, फैन्स उमड़े लम्हों को मोबाइल में 'कैच' करने
जब विराट कोहली और ऋषभ पंत देर शाम धोनी के घर पहुंचे तो रांची की गलियों में ऐसा माहौल बना मानो कोई बड़ा त्यौहार अचानक उतर आया हो

रांची की ठंडी गुरुवार शाम, रिश्तों में नजर आई गर्मजोशी के कारण चर्चा में है। वन डे के लिए रांची पहुंचे टीम इंडिया के स्टार्स विराट कोहली और ऋषभ पंत लगभग साढ़े आठ बजे अचानक दलादली इलाके की कोठी पर पहुंचे जिसे क्रिकेट दुनिया कैप्टन कूल, माही, एमएसडी यानि महेंद्र सिंह धोनी का ठिकाना कहती है। दोनों अलग-अलग कारों से आए और जैसे ही उनकी गाड़ियां घर के सामने रुकी, बाहर खड़े फैंस की धड़कनें एक पल को सचमुच रुक गईं। लोग मोबाइल उठाए दौड़ पड़े इस नज़ारे को हमेशा के लिए कैद करने।
अंदर क्या हुआ, यह तो सिर्फ वही तीन लोग जानते होंगे, लेकिन अंदाजा लगाना मुश्किल नहीं है कि मुलाकात सिर्फ औपचारिक नहीं थी। करीब दो घंटे तीनों ने साथ वक्त बिताया, खाना खाया और बैठकर पुराने दिनों की यादें ताज़ा की होंगी। यह नजारा सोचने में ही किसी क्रिकेटिंग हलचल से ज्यादा एक फैमिली रियूनियन का लगेगा, जहां देश के तीन नामवर खिलाड़ी बस इंसान बनकर बैठे हों।
लेकिन असली हलचल तब हुई जब मुलाकात के बाद एमएस धोनी ने खुद अपनी कार निकाली और विराट कोहली को होटल छोड़ने चल पड़े। बाहर मौजूद लोग यह देख दंग रह गए कि देश का सबसे कूल कैप्टन, उसी कूलनेस के साथ स्टीयरिंग पकड़ अपने टीम मेंबर के लिए सारथी बना हुआ है। इन्हीं बेमिसाल लम्हों की वजह से ‘माहीराट’ की छोटी सी मुलाकात सोशल मीडिया पर तूफान की तरह वायरल हो गई। हर तरफ लोग कहने लगे कि क्रिकेट बदलता रहता है, लेकिन इन रिश्तों की गर्माहट नहीं बदलती।
रांची में भारत दक्षिण अफ्रीका वनडे से पहले का यह अनौपचारिक सा पल शायद अगले कई दिनों तक चर्चा में रहेगा, क्योंकि खेल के पीछे की ऐसी कहानियां ही तो क्रिकेटर्स और फैन्स को जोड़े रखती हैं।
