रांची में दो दिन रहेगा ट्रैफिक रूट में बदलाव झारखंड स्थापना दिवस पर मोरहाबादी में बड़ा आयोजन

मोरहाबादी मैदान में समारोह को देखते हुए रांची में दो दिन ट्रैफिक प्लान बदला गया और कई रूट डायवर्ट किए गए

रांची में दो दिन रहेगा ट्रैफिक रूट में बदलाव झारखंड स्थापना दिवस पर मोरहाबादी में बड़ा आयोजन
X

रांची में झारखंड स्थापना दिवस का जश्न इस बार थोड़ा अलग माहौल में होगा. मोरहाबादी मैदान में दो दिन का बड़ा आयोजन तय है और इसी वजह से पूरे शहर की ट्रैफिक योजना बदली जा रही है. 15 और 16 नवंबर को ई रिक्शा और ऑटो की आवाजाही रोक दी जाएगी. गुरुवार को ट्रैफिक एसपी राकेश सिंह ने इसका आदेश जारी किया और साफ कर दिया कि कई मुख्य रास्तों पर वाहनों का प्रवेश सीमित रहेगा.

शहर में आम वाहनों की आवाजाही के लिए नए रास्ते तय किए गए हैं. बूटी मोड़ से खेलगांव और कोकर की तरफ घूमकर ही लोग शहर में आ सकेंगे. रातू काठीटाड़ और नगड़ी दिशा से आने वाले वाहन कटहल मोड़ और नयासराय होते हुए नया हाईकोर्ट और एचईसी गेट से शहर में प्रवेश करेंगे. नेवरी रिंग रोड का इस्तेमाल भी अंदर आने के लिए किया जा सकता है. बोड़ेया रिंग रोड से मोरहाबादी की ओर जाने वाले वाहनों को नेवरी, बूटी मोड़, खेलगांव और कोकर होते हुए प्रवेश देना होगा. मालवाहक गाड़ियों के लिए 15 और 16 नवंबर को शहर में आने की मनाही रहेगी और बड़े वाहनों को सुबह आठ से रात दस बजे तक नो एंट्री में रखा गया है.

दोनों दिन शहर के कई हिस्सों में सिर्फ सीमित दूरी तक ही वाहन जा पाएंगे. कांके से आने वाली गाड़ियां बोड़ेया तक ही पहुंच सकेंगी. चाईबासा और खूंटी से आने वाले वाहन बिरसा चौक तक ही आएंगे. गुमला और सिमडेगा का रूट कटहल मोड़ तक सीमित रहेगा. पलामू और लोहरदगा की गाड़ियां पंडरा से आगे नहीं बढ़ेंगी. जमशेदपुर दिशा से आने वाली गाड़ियों को दुर्गा सोरेन चौक या कुसई कॉलोनी तक ही अनुमति मिलेगी. कांके पतरातू से आने वाले वाहन कांके रिंग रोड तक रुकेंगे. बूटी मोड़ की ओर से आने वाली गाड़ियां बरियातू तक ही आ पाएंगी. मान्या पैलेस से स्टेट गेस्ट हाउस की ओर सामान्य संचालन नहीं होगा, ऐसे लोग ट्राइबल रिसर्च इंस्टीट्यूट और करमटोली होकर आगे बढ़ेंगे. रातू रोड, रेडियम चौक और कांके रोड से बोड़ेया जाने वालों को जेल चौक, करमटोली और टीआरआई की ओर घुमाया जाएगा.

कांके से आने वाले छोटे वाहन श्रीराम मंदिर मोड़ से होकर हॉटलिप्स चौक और न्यू मार्केट चौक की दिशा में भेजे जाएंगे. जेल चौक से करमटोली जाने वाले और करमटोली से बूटी मोड़ की ओर बढ़ने वाले वाहन लालपुर और कोकर की राह पकड़ेंगे. अरगोड़ा, न्यू मार्केट, हॉटलिप्स और श्रीराम मंदिर वाले इलाकों में सड़क उपयोग कम रखने की अपील की गई है. बाहर से आने वाली गाड़ियों में ओरमांझी रूट वालों को टीआरआई ग्राउंड और खलारी, बुढ़मू, चान्हो और रातू इलाके की गाड़ियों को ओटीसी ग्राउंड में पार्क कराया जाएगा.

स्थापना दिवस के समारोह के दौरान सुरक्षा और आवाजाही को देखते हुए पार्किंग भी अलग-अलग तय की गई है. मुख्यमंत्री का कारकेड और वीवीआईपी वाहन मुख्य मंच के पीछे रुकेंगे. वीआईपी और पदाधिकारियों की पार्किंग नीलांबर पितांबर भवन के पास की जगहों में की गई है. लाभुकों के वाहन आर्मी ग्राउंड और अन्य तय स्थानों में खड़े किए जाएंगे.

शहर के भीतर जिन जगहों पर खास पाबंदी रहेगी उनमें अरगोड़ा चौक, सहजानंद चौक, न्यू मार्केट चौक, हॉटलिप्स चौक, श्रीराम मंदिर और चांदनी चौक शामिल हैं. 15 और 16 नवंबर को सुबह दस से रात आठ बजे तक यहां ऑटो और ई रिक्शा नहीं चलेंगे. एसएसपी आवास से रेडियम रोड तक भी दोनों दिन इन वाहनों का परिचालन बंद रहेगा. बूटी मोड़ से रिम्स चौक, करमटोली, एसएसपी आवास, रणधीर वर्मा चौक और जेल चौक वाले रास्तों पर भी हर तरह के वाहन रोक दिए जाएंगे. रेलवे स्टेशन से बीएनआर होकर पटेल चौक से मुंडा चौक तक वाहनों का प्रवेश नहीं मिलेगा. बोड़ेया रिंग रोड से मोरहाबादी मैदान की ओर जाने पर रोक रहेगी और श्रीराम मंदिर चौक से एटीआई के बीच भी वाहनों को नहीं जाने दिया जाएगा. सिदो कान्हू से डीएसपीएमयू तक का रास्ता और प्रभात तारा मैदान से हाईकोर्ट गेट नंबर दो तक का रास्ता भी दो दिनों के लिए बंद रहेगा.


यह लेख/समाचार लोक मान्यताओं और जन स्तुतियों पर आधारित है। पब्लिक खबर इसमें दी गई जानकारी और तथ्यों की सत्यता या संपूर्णता की पुष्टि की नहीं करता है।

Tags:
Next Story
Share it