कोडरमा स्टेशन पर दर्दनाक हादसा: ट्रेन पकड़ने की जल्दबाज़ी बनी मौत की वजह, हृदयाघात से लिपिक का निधन
गयाजी जा रहे लिपिक की ट्रेन पकड़ने के दौरान अचानक बिगड़ी तबीयत, प्लेटफॉर्म पर ही टूट गई सांसें

झारखंड के कोडरमा रेलवे स्टेशन पर सोमवार को एक बेहद दुखद और झकझोर देने वाली घटना सामने आई, जहां ट्रेन पकड़ने की जल्दबाज़ी एक व्यक्ति की जान पर भारी पड़ गई। जानकारी के अनुसार, एक सरकारी लिपिक गयाजी जाने के लिए स्टेशन पहुंचे थे, जहां उनकी पत्नी पहले से मौजूद थीं। ट्रेन के प्लेटफॉर्म पर पहुंचते ही समय की कमी के कारण वे तेज़ी से दौड़ने लगे, लेकिन कुछ ही क्षणों में उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गई और वे ज़मीन पर गिर पड़े।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, लिपिक ट्रेन पकड़ने के लिए प्लेटफॉर्म पर दौड़ रहे थे, तभी उन्हें सीने में तेज़ दर्द हुआ। आसपास मौजूद लोगों ने तुरंत मदद की कोशिश की और रेलवे कर्मचारियों को सूचना दी गई। उन्हें आनन-फानन में प्राथमिक उपचार दिया गया, लेकिन तब तक उनकी हृदय गति रुक चुकी थी। डॉक्टरों ने बाद में हार्ट अटैक को मौत का कारण बताया।
बताया जा रहा है कि मृतक लिपिक काफी समय बाद अपनी पत्नी से मिलने गयाजी जा रहे थे। यात्रा को लेकर वे उत्साहित भी थे, लेकिन यह सफर उनकी ज़िंदगी का आखिरी सफर बन गया। घटना की सूचना मिलते ही परिवार में मातम छा गया। पत्नी को जैसे ही हादसे की जानकारी मिली, वह बेसुध हो गईं। स्टेशन पर मौजूद लोगों की आंखें भी इस दृश्य को देखकर नम हो गईं।
इस हृदयविदारक घटना ने एक बार फिर यह सवाल खड़ा कर दिया है कि भागदौड़ भरी ज़िंदगी और समय की जल्दबाज़ी किस तरह स्वास्थ्य के लिए घातक साबित हो सकती है। विशेषज्ञों का मानना है कि अत्यधिक तनाव, अचानक शारीरिक श्रम और पहले से मौजूद स्वास्थ्य समस्याएं ऐसे मामलों में जानलेवा बन जाती हैं। रेलवे स्टेशन जैसे सार्वजनिक स्थानों पर समय से पहले पहुंचना और अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखना बेहद जरूरी है।
फिलहाल, रेलवे प्रशासन द्वारा घटना की औपचारिक जानकारी दर्ज कर ली गई है और परिजनों को हरसंभव सहायता देने की बात कही गई है।
