Public Khabar

ललितपुर में विधायक लिखी तेज रफ्तार फॉर्च्यूनर ने बाइक सवार युवकों को कुचला, एक की मौत, दो की हालत गंभीर

जाखलौन थाना क्षेत्र में भीषण सड़क हादसा, मंत्री की पत्नी के नाम दर्ज कार से टक्कर, आरोपी फरार

ललितपुर में विधायक लिखी तेज रफ्तार फॉर्च्यूनर ने बाइक सवार युवकों को कुचला, एक की मौत, दो की हालत गंभीर
X

उत्तर प्रदेश के ललितपुर जिले से एक दर्दनाक सड़क हादसे की खबर सामने आई है, जहां सोमवार देर रात तेज रफ्तार फॉर्च्यूनर कार ने बाइक सवार तीन युवकों को कुचल दिया। यह हादसा जाखलौन थाना क्षेत्र के ग्राम बरखेड़ा के पास हुआ। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें नाजुक हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

जानकारी के अनुसार यह दुर्घटना रात करीब 12 बजे हुई, जब ग्राम बरखेड़ा निवासी सुबेंद्र यादव (18) पुत्र राजू यादव, शंकर सिंह यादव (45) पुत्र इमरत सिंह यादव और अनुज यादव (20) पुत्र रतीभान यादव सुंदरकांड पाठ कार्यक्रम में शामिल होकर मोटरसाइकिल से अपने घर लौट रहे थे। इसी दौरान जाखलौन से ललितपुर की ओर जा रही एक तेज रफ्तार फॉर्च्यूनर कार ने उनकी बाइक को सामने से जोरदार टक्कर मार दी।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, टक्कर इतनी भीषण थी कि तीनों युवक उछलकर सड़क पर जा गिरे और गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। आसपास मौजूद ग्रामीण तत्काल घटनास्थल पर पहुंचे और घायलों को जिला मेडिकल कॉलेज पहुंचाया गया। डॉक्टरों ने हालत गंभीर बताते हुए तीनों को झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। इलाज के लिए ले जाते समय सुबेंद्र यादव ने रास्ते में दम तोड़ दिया, जबकि शंकर सिंह और अनुज यादव की हालत अब भी चिंताजनक बनी हुई है।

घटना के बाद इलाके में आक्रोश का माहौल बन गया। ग्रामीणों का आरोप है कि हादसे में शामिल फॉर्च्यूनर कार पर “विधायक” लिखा हुआ था और उसे राज्यमंत्री का बेटा चला रहा था। बताया जा रहा है कि कार में कुल पांच लोग सवार थे। ग्रामीणों ने जब वाहन सवारों को रोकने की कोशिश की तो उनमें से एक व्यक्ति ने कथित रूप से गोली मारने की धमकी दी, जिसके बाद सभी आरोपी मौके से फरार हो गए।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की गई। अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि दुर्घटनाग्रस्त फॉर्च्यूनर कार एक मंत्री की पत्नी के नाम पर पंजीकृत है। पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि घटना के समय वाहन कौन चला रहा था और कार में सवार अन्य लोग कौन थे।

फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज, मोबाइल लोकेशन और वाहन से जुड़े दस्तावेजों के आधार पर आरोपियों की पहचान कर रही है। वहीं, मृतक युवक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। प्रशासन ने पीड़ित परिवार को हरसंभव मदद का आश्वासन दिया है, जबकि पूरे मामले की निष्पक्ष जांच की बात कही जा रही है।

Tags:
Next Story
Share it