अमेरिका में भारतीय युवती की हत्या पर नया मोड़, पिता का दावा—पैसों के विवाद में गई बेटी की जान
मैरीलैंड में हुई हत्या पर परिजनों का आरोप, संदिग्ध को बताया पूर्व रूममेट, एक्स बॉयफ्रेंड होने से किया इनकार

अमेरिका में 27 वर्षीय भारतीय युवती निकिता गोडीशाला की निर्मम हत्या के मामले में अब एक नया मोड़ सामने आया है। इस सनसनीखेज वारदात को लेकर जहां पुलिस ने आरोपी के रूप में अर्जुन शर्मा पर शक जताया है, वहीं निकिता के पिता आनंद गोडीशाला ने कई अहम दावों के साथ जांच की दिशा पर सवाल खड़े किए हैं। उनका आरोप है कि उनकी बेटी की हत्या किसी प्रेम संबंध की वजह से नहीं, बल्कि पैसों के लेनदेन को लेकर हुए विवाद के कारण की गई। यह घटना अमेरिका के मैरीलैंड राज्य के कोलंबिया शहर में स्थित हावर्ड काउंटी में हुई, जिसने प्रवासी भारतीय समुदाय को गहरे सदमे में डाल दिया है।
पुलिस के अनुसार, निकिता पर कथित रूप से चाकू से हमला किया गया और इसके बाद आरोपी ने उसे लापता बताकर रिपोर्ट दर्ज कराई। शुरुआती जांच में यह भी आशंका जताई गई कि वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी भारत फरार हो गया। हालांकि, इस पूरे घटनाक्रम को लेकर विरोधाभासी जानकारियां सामने आ रही हैं, जिससे मामला और भी जटिल होता जा रहा है। इन्हीं सवालों के बीच निकिता के पिता आनंद गोडीशाला ने हैदराबाद में मीडिया से बातचीत करते हुए अपनी बेटी की मौत को लेकर गंभीर आरोप लगाए।
आनंद गोडीशाला ने साफ तौर पर इस बात का खंडन किया कि आरोपी अर्जुन शर्मा उनकी बेटी का एक्स बॉयफ्रेंड था। उनका कहना है कि यह दावा तथ्यहीन है और वास्तविकता से दूर है। उन्होंने बताया कि आरोपी पहले उनकी बेटी के साथ अन्य दो लोगों के साथ रूममेट के तौर पर रह चुका था। न्यूज एजेंसी पीटीआई के हवाले से उन्होंने कहा कि निकिता करीब चार साल पहले अमेरिका के कोलंबिया शहर गई थी, जहां वह नौकरी कर रही थी और सामान्य जीवन जी रही थी। आरोपी के साथ उसका कोई प्रेम संबंध नहीं था, बल्कि वह केवल पूर्व रूममेट था।
निकिता के पिता का आरोप है कि पैसों से जुड़ा विवाद इस हत्या की मुख्य वजह हो सकता है, जिस पर अब तक सार्वजनिक रूप से ज्यादा चर्चा नहीं हुई है। उन्होंने मामले की निष्पक्ष और गहराई से जांच की मांग की है, ताकि सच्चाई सामने आ सके और उनकी बेटी को न्याय मिल सके। इस दर्दनाक घटना ने न केवल परिवार को तोड़ दिया है, बल्कि अमेरिका में रह रहे भारतीयों की सुरक्षा को लेकर भी गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
