Public Khabar

पीएम मोदी और अमित शाह ने चौबेपुर स्थित परिवार को पत्र लिखकर जताया दुख

पीएम मोदी और अमित शाह ने चौबेपुर स्थित परिवार को पत्र लिखकर जताया दुख
X

मातृ-वियोग पर देश के शीर्ष नेतृत्व की संवेदना, पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने भेजा शोक पत्र

चौबेपुर क्षेत्र के अजांव गांव निवासी और भारतीय जनसंचार संस्थान दिल्ली में हिंदी पत्रकारिता विभाग के निदेशक डॉ. राकेश उपाध्याय व वाराणसी मोटर्स के जनरल मैनेजर सुधाकर उपाध्याय की माता लीलावती उपाध्याय के निधन पर देशभर से शोक संवेदनाओं का सिलसिला जारी है। इस दुःखद अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने पत्र भेजकर गहरी संवेदना व्यक्त की है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने शोक संदेश में मातृ-वियोग को जीवन की अपूरणीय क्षति बताते हुए लिखा कि मां के चले जाने से जो रिक्तता पैदा होती है, उसे शब्दों में व्यक्त कर पाना कठिन होता है। उन्होंने ईश्वर से पुण्यात्मा की शांति और शोकाकुल परिवार को संबल प्रदान करने की प्रार्थना की।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी पत्र के माध्यम से गहरा शोक व्यक्त किया। उन्होंने पुण्यात्मा को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए लिखा कि इस कठिन समय में परिवार को धैर्य और शक्ति मिले, यही ईश्वर से कामना है। उनका संदेश संवेदना और मानवीय संवेदनाओं से भरा हुआ रहा।

दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने अपने शोक पत्र में लिखा कि मां का स्नेह जीवन भर साथ रहने वाली वह स्मृति होती है, जो हर कठिन घड़ी में साहस देती है। उन्होंने कहा कि आपकी माताजी के निधन से उत्पन्न हुई रिक्तता और पीड़ा को शब्दों में व्यक्त करना संभव नहीं है। यह परिवार के लिए अपूरणीय क्षति है।

इसके अलावा भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. महेंद्र नाथ पांडेय, प्रदेश के स्वतंत्र प्रभार मंत्री गिरीश चंद यादव, मंत्री दयाशंकर मिश्र दयालु, वरिष्ठ पत्रकार हेमंत शर्मा, पूर्वांचल विश्वविद्यालय के पत्रकारिता विभाग के विभागाध्यक्ष मनोज मिश्रा, जौनपुर से मधुकर तिवारी, वरिष्ठ पत्रकार विधायक नीलकंठ तिवारी, एमएलसी विजय पाठक, विधायक त्रिभुवन राम, विधायक सुशील सिंह, पूर्व विधान परिषद सदस्य बृजेश सिंह, भाजपा युवा मोर्चा पश्चिम बंगाल के प्रभारी शक्ति सिंह समेत अनेक जनप्रतिनिधियों, पत्रकारों और सामाजिक हस्तियों ने भी शोक संवेदना व्यक्त कर दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि दी।

डॉ. राकेश उपाध्याय के पैतृक गांव अजांव में भी शोक का माहौल है। ग्रामीणों और शुभचिंतकों ने दिवंगत लीलावती उपाध्याय को सादगी, संस्कार और ममता की प्रतिमूर्ति बताते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।

Tags:
Next Story
Share it