मैच वाले दिन ट्रैफिक की फील्डिंग समझ लीजिए, वरना 'क्रीज' तक पहुंचने में होगी मुश्किल

वनडे वाले दिन ट्रैफिक रूट में बदलाव रहेगा, इसलिए बढ़िया रहेगा कि रास्ते पहले ही समझ लें वरना स्टेडियम तक पहुंचना मुश्किल हो सकता है

मैच वाले दिन ट्रैफिक की फील्डिंग समझ लीजिए, वरना क्रीज तक पहुंचने में होगी मुश्किल
X

जेएससीए स्टेडियम में भारत और दक्षिण अफ्रीका का वनडे होने वाला है 30 नवंबर को। इसके लिए शहर में ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त रखने के इरादे से इंतजामात किए गए हैं।. बाहर से आने वाले व्हीकल्स के लिए जगह-जगह ड्रॉप गेट लगाए जाएंगे ताकि कोई गाड़ी स्टेडियम के पास सीधे न जाने पाए। इसके लिए ट्रैफिक पुलिस कई दिनों से ड्राइंग बोर्ड पर तैयारी में लगी थी और डिपार्टमेंट अब अब पूरा प्लान जमीन पर उतारने को तैयार है।

जमशेदपुर, चाईबासा, खूंटी और सिमडेगा वाले रूट से जो व्हीकल आएंगे, उन्हें तुपुदाना रिंग रोड से निकालकर प्रोजेक्ट भवन, फिर धुर्वा गोलचक्कर और संत थॉमस स्कूल की तरफ मोड़कर सीधे प्रभात तारा मैदान तक भेजा जाएगा। उधर कोडरमा, हजारीबाग, गिरिडीह, रामगढ़, बोकारो, धनबाद, लोहरदगा और पलामू की तरफ से आने वाले वाहनों को रिंग रोड की तरफ भेजकर लॉ यूनिवर्सिटी, नयासराय, तिरिल मोड़ और सेंबो के रास्ते प्रभात तारा मैदान पहुंचना होगा।

पार्किंग यहां मिलेगी

प्रभात तारा मैदान

उसके बगल का मैदान

ब्रम्हचारी मैदान

पुराना विधानसभा के पास वाला मैदान

संत थॉमस स्कूल

महाराणा प्रताप स्कूल

टिकट काउंटर बंद, लोग फिर भी उमड़ पड़े

बुधवार को टिकट पूरी तरह खत्म हो गए थे। जेएससीए ने पहले ही साफ बता दिया था कि गुरुवार को बिक्री नहीं होगी। लेकिन लोगों की उम्मीदें हार नहीं मानती। सुबह से ही कतारें लगती रहीं कि शायद कहीं कोई खिड़की खुल जाए और दो टिकट हाथ लग जाएं। घंटों खड़े रहने के बाद जब साफ हो गया कि आज भी कुछ नहीं मिलने वाला, तो कई लोग नाराज होकर लौटे और कुछ ने बाहर ही खड़े होकर भड़ास निकाली।

Tags:
Next Story
Share it