Public Khabar

रिलायन्स ज्वैल्स की ड्रीम डायमण्ड सेल हुई लॉन्च, ₹25,000 की खरीद पर फ्री गोल्ड कॉयन का ऑफर

रिलायन्स ज्वैल्स ने ड्रीम डायमण्ड सेल को दोबारा लॉन्च किया है, जिसमें ₹25,000 या उससे अधिक की डायमण्ड ज्वैलरी खरीद पर 0.25 ग्राम का मुफ्त गोल्ड कॉयन दिया जा रहा है। यह ऑफर 27 जनवरी 2026 तक मान्य है।

रिलायन्स ज्वैल्स की ड्रीम डायमण्ड सेल हुई लॉन्च, ₹25,000 की खरीद पर फ्री गोल्ड कॉयन का ऑफर
X

मुंबई, 22 दिसम्बर, 2025: रिलायन्स ज्वैल्स अपनी ड्रीम डायमण्ड सेल को फिर से लेकर आए हैं, जिसके तहत उपभोक्ता आकर्षक एवं लुभावने तरीके से इस सीज़न का जश्न मना सकेंगे। 27 जनवरी 2026 तक चलने वाली यह सेल ऐसे समय में लाई जा रही है, जब लोग साल के अंत में उपहार खरीदते हैं, त्योहारों की खरीददारी करते हैं या किसी यादगार के साथ नए साल की शुरूआत करना चाहते हैं।


इस साल की ड्रीम डायमण्ड सेल, हर किसी के लिए हीरों की खरीद को सुलभ बनाएगी- फिर चाहे आप अपना पहला हीरा खरीदना चाहते हैं, त्योहारों का जश्न मनाना चाहते हैं या हीरा खरीदने की पुरानी इच्छा को पूरा करना चाहते हैं। उपभोक्ताओं को रु 25000 के हीरों की हर खरीद पर 0.25 ग्राम का गोल्ड कॉयन मिलेगा। इस सीज़न की सेल हीरा और सोना एक साथ खरीदने का अनूठा मौका लेकर आई है, जिससे खरीददारी यादगार बन जाएगी। सेल की उपरोक्त अवधि के दौरान रु 75,000 की गोल्ड ज्वैलरी की खरीद पर मेकिंग चार्ज पर फ्लैट 20 फीसदी छूट का लाभ उठा सकते हैं।


रिलायन्स ज्वैल्स स्टोर्स में उपभोक्ता रोज़मर्रा के लिए डायमण्ड ज्वैलरी जैसे ईयररिंग, रिंग, चेन या स्टेटमेन्ट स्टाइल जैसे चोकर और ब्राइडल डिज़ाइनों की खरीददारी कर सकते हैं। इन स्टोर्स में हर स्टाइल, हर मौके और हर उपभोक्ता की पसंद के अनुसार कुछ न कुछ ज़रूर मिलेगा।


ड्रीम डायमण्ड सेल, ज्वैलरी पसंद करने वाले हर खरीददार के लिए हीरे खरीदने और इनके साथ सोना घर ले जाने का मौका लेकर आई है। यह सेल देश भर में 145 से अधिक रिलायन्स ज्वैल्स स्टोर्स पर उपलब्ध है।

Tags:
Next Story
Share it