बच्चों को नैतिक शिक्षा देने वाला शिक्षक प्राइवेट पार्ट में डिवाइस छिपाकर पहुंचा परीक्षा देने
वाराणसी के परीक्षा केंद्र में पकड़ा गया सहायक अध्यापक नया सवाल खड़ा कर गया कि आखिर उसने इतनी खतरनाक कोशिश क्यों की

वाराणसी के कटिंग मेमोरियल इंटर कॉलेज में रविवार की सुबह माहौल सामान्य ही था, लेकिन एक परीक्षार्थी की चाल ढाल ने कक्ष निरीक्षकों को बेचैन कर दिया. कुछ देर की नजरबंदी के बाद हकीकत सामने आई और कमरे का सन्नाटा टूट गया. आरोपी विनोद कुमार यादव, जो जौनपुर के अजोसी गांव का रहने वाला और प्राथमिक विद्यालय सुदनीपुर में सहायक अध्यापक है, अपने प्राइवेट पार्ट में इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस छिपाकर यूपीएससी ईपीएफओ की परीक्षा देने पहुंचा था.
जैसे ही डिवाइस बरामद हुई, केंद्र प्रशासन ने उसे तत्काल परीक्षा से बाहर कर दिया. प्रधानाचार्य हरेंद्र कुमार ने पुलिस को तहरीर दी और कैंट थाने की टीम मौके पर पहुंच गई. आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया और उसके खिलाफ सार्वजनिक परीक्षा अधिनियम के तहत केस दर्ज हो गया.
पुलिस अब यह पता लगाने में लगी है कि उसकी यह कोशिश अकेली थी या इसके पीछे कोई और भी जुड़ा है. जांच अधिकारी उससे पूछताछ कर रहे हैं और जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को भी पूरे मामले की जानकारी भेज दी गई है ताकि विभागीय कार्रवाई शुरू हो सके.
