Public Khabar

तुर्कमान गेट हिंसा: देर रात MCD की कार्रवाई के दौरान पुरानी दिल्ली में पथराव, आंसू गैस से हालात काबू में

हाई कोर्ट के आदेश पर अतिक्रमण हटाने पहुंची MCD, आधी रात को भड़का बवाल, 5 पुलिसकर्मी घायल

तुर्कमान गेट हिंसा: देर रात MCD की कार्रवाई के दौरान पुरानी दिल्ली में पथराव, आंसू गैस से हालात काबू में
X

पुरानी दिल्ली के तुर्कमान गेट इलाके में 6 और 7 जनवरी की दरम्यानी रात उस वक्त तनावपूर्ण हालात बन गए, जब फैज-ए-इलाही दरगाह के आसपास लंबे समय से चले आ रहे अतिक्रमण को हटाने के लिए नगर निगम (MCD) ने बुलडोजर कार्रवाई शुरू की। यह अभियान दिल्ली हाई कोर्ट के निर्देशों के तहत चलाया जा रहा था। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए प्रशासन ने पहले से ही इलाके में भारी पुलिस बल और अर्धसैनिक बलों की तैनाती कर रखी थी, साथ ही आसपास के इलाकों में ट्रैफिक डायवर्जन भी लागू किया गया था।


हालांकि, कार्रवाई के दौरान हालात उस समय बिगड़ गए जब रात करीब दो बजे अचानक बड़ी संख्या में लोग मौके पर जमा हो गए। देखते ही देखते भीड़ उग्र हो गई और पुलिस बल को निशाना बनाते हुए जमकर पत्थरबाजी शुरू कर दी गई। अचानक हुए इस हमले से मौके पर अफरा-तफरी मच गई। पथराव की चपेट में आकर पांच पुलिसकर्मी घायल हो गए, जिन्हें तत्काल इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया।


भीड़ को नियंत्रित करने और हालात को बिगड़ने से रोकने के लिए पुलिस को सख्त कदम उठाने पड़े। जवाबी कार्रवाई में सुरक्षा बलों ने आंसू गैस के गोले छोड़े, जिससे उपद्रवियों को पीछे हटाया जा सके। सूत्रों के मुताबिक, स्थिति पर काबू पाने के लिए करीब 50 से अधिक आंसू गैस के गोले दागे गए। उपद्रवियों की संख्या काफी ज्यादा होने के कारण पुलिस और अर्धसैनिक बलों को हालात संभालने में काफी मशक्कत करनी पड़ी।


कई घंटे तक चले तनाव और संघर्ष के बाद पुलिस ने देर रात स्थिति को पूरी तरह नियंत्रण में ले लिया। इलाके में अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात कर दिए गए हैं और लगातार पेट्रोलिंग की जा रही है। प्रशासन का कहना है कि फिलहाल हालात सामान्य हैं और कानून-व्यवस्था पूरी तरह नियंत्रण में है। मामले में उपद्रव फैलाने वालों की पहचान की जा रही है और वीडियो फुटेज के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की तैयारी की जा रही है।

Tags:
Next Story
Share it