यूपी देश का सबसे सुरक्षित निवेश गंतव्य: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
अभूतपूर्व गति और बड़े स्तर पर हो रहा विकास, यूपी बनेगा ट्रिलियन डॉलर इकॉनमी: हर्षवर्धन अग्रवाल, अध्यक्ष, फिक्की

उत्तर प्रदेश अब भारत का सबसे सुरक्षित और भरोसेमंद Investment Destination बनकर उभरा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राजधानी लखनऊ में आयोजित FICCI National Executive Council Meeting में यह बात कही। उन्होंने कहा कि निवेश के लिए आज सबसे सुरक्षित राज्य उत्तर प्रदेश है, जो राज्य सरकार की नीतिगत पारदर्शिता, सुरक्षा सुदृढ़ता और आर्थिक सुधारों का प्रत्यक्ष परिणाम है।
मुख्यमंत्री ने कहा, “उत्तर प्रदेश डबल इंजन सरकार की सुशासित और समन्वित नीतियों के चलते देश की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन चुका है। बीते आठ वर्षों में राज्य का Gross State Domestic Product (GSDP) दोगुना हुआ है और प्रति व्यक्ति आय में ऐतिहासिक वृद्धि दर्ज़ की गई है।”
FICCI अध्यक्ष हर्षवर्धन अग्रवाल ने यूपी में हुए ऐतिहासिक परिवर्तन को अयोध्या और महाकुंभ की सफल आयोजनों से जोड़ा। उन्होंने Ease of Doing Business, Sectoral Policies, World-Class Infrastructure और Law & Order में सुधारों को 'अभूतपूर्व' करार दिया। अग्रवाल ने उत्तर प्रदेश के Trillion Dollar Economy लक्ष्य को समयानुकूल और साहसिक बताया।
मुख्यमंत्री ने बताया कि यूपी आज देश का Fastest Growing Economy है। राज्य के पास भारत के कुल Expressway Network का 55% और सबसे बड़ा रेलवे नेटवर्क है। इन एक्सप्रेसवे के किनारे 30,000 एकड़ का औद्योगिक भूमि बैंक विकसित किया जा रहा है, जिसमें से 4,000 एकड़ पहले ही आवंटित हो चुका है।
उन्होंने कहा, “निवेशक तब आता है जब उसे पूंजी और व्यक्ति की सुरक्षा दोनों का भरोसा हो, और हमारी सरकार ने यह भरोसा दिया है।” उन्होंने बताया कि राज्य सरकार ने 60,200 पुलिसकर्मियों की भर्ती कर सुरक्षा ढांचे को मजबूत किया है।
बीते आठ वर्षों में यूपी ने ₹1.5 लाख करोड़ का निवेश आकर्षित किया है। वित्त वर्ष 2024-25 में ₹4,000 करोड़ की Industrial Incentive Subsidy वितरित की गई है, जो 2017-2023 तक दिए गए कुल प्रोत्साहन से अधिक है।
9.6 लाख से अधिक MSME Units की स्थापना, Single Window Platform 'Nivesh Mitra' के ज़रिए 500+ सेवाओं की ऑनलाइन उपलब्धता ने औद्योगिक वातावरण को और सुगम बनाया है।
FICCI यूपी चेयरमैन मनोज गुप्ता ने जलमार्गों को सक्रिय करने और Freehold Industrial Land की व्यवस्था को लागू करने का सुझाव दिया। उन्होंने कहा, “वाराणसी-हल्दिया जलमार्ग जैसी परियोजनाएं परिवहन लागत में 90% तक की कटौती कर सकती हैं।” उन्होंने 99 साल की लीज़ को Freehold Model में बदलने को वैश्विक मैन्युफैक्चरिंग कंपनियों के लिए आकर्षक बताया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि “आज यूपी में सबसे बड़ा MSME Base, अत्याधुनिक Land Bank, और 35 से अधिक निवेशक-हितैषी नीतियां मौजूद हैं। यूपी प्रधानमंत्री मोदी के आत्मनिर्भर और विकसित भारत के विज़न का प्रमुख ग्रोथ इंजन है।”
FICCI के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अनंत गोयनका ने कहा कि 2017 के बाद से यूपी देश का सबसे आकर्षक निवेश गंतव्य बन गया है। उन्होंने Nivesh Mitra और Nivesh Sarathi प्लेटफॉर्म का ज़िक्र करते हुए सरकार की पारदर्शिता और कार्यकुशलता की सराहना की।
कार्यक्रम का संचालन FICCI की डायरेक्टर जनरल ज्योति विज ने किया।
Tags:
Next Story