अवैध रिश्ते, ब्लैकमेल और डर की साजिश, 24 घंटे में शिवपुर पुलिस ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की हत्या की परतें खोल दीं
एक ओर जहां प्रवर्तन निदेशालय ने कफ सिरप घोटाले में बड़ी कार्रवाई की, वहीं काशी हिंदू विश्वविद्यालय ने अपना 105वां दीक्षांत समारोह मनाया। पढ़िए बनारस और आसपास की अन्य महत्वपूर्ण ख़बरें।
शुक्रवार का दिन वाराणसी के लिए विरोधाभासों से भरा रहा। एक तरफ प्रवर्तन निदेशालय ने 2000 करोड़ रुपये से अधिक के राष्ट्रव्यापी कफ सिरप घोटाले पर शिकंजा कसा, तो दूसरी ओर काशी हिंदू विश्वविद्यालय के ऐतिहासिक मैदान में हजारों छात्र अपने भविष्य की ओर पहला कदम बढ़ाते दिखे। अपराध की सख्त जांच, शिक्षा का उत्सव, सड़क हादसे, विकास योजनाएं और धार्मिक आयोजन, सब कुछ एक ही दिन में शहर के बहुआयामी चरित्र को सामने लाता रहा।
बड़ी कार्रवाई: अपराध और जांच
शहर में शुक्रवार को अपराध की दो तस्वीरें उभरीं। एक ओर संगठित अपराध के बड़े नेटवर्क पर केंद्रीय एजेंसी की कार्रवाई दिखी, वहीं दूसरी ओर स्थानीय स्तर पर एक जघन्य हत्या की गुत्थी सुलझाकर पुलिस ने अपनी सक्रियता दिखाई।
कफ सिरप घोटाले में ईडी के छापे
प्रवर्तन निदेशालय की लखनऊ जोन टीम ने उत्तर प्रदेश, झारखंड और गुजरात के 25 ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की। यह कार्रवाई करीब 2000 करोड़ रुपये के कफ सिरप घोटाले से जुड़ी है।
जांच का केंद्र रांची रहा, जहां मास्टरमाइंड शुभम जायसवाल की कंपनी शैली ट्रेडर्स से 189 फर्जी फर्मों के दस्तावेज मिले। इन फर्मों के जरिए लगभग 450 करोड़ रुपये के टर्नओवर के संकेत मिले हैं।
वाराणसी में शुभम जायसवाल की कोठी से विदेशी घड़ियां, पर्स और करीब डेढ़ करोड़ रुपये की लग्जरी वस्तुएं बरामद हुईं, जो इस अवैध कारोबार के पैमाने को दर्शाती हैं।
24 घंटे में सुलझी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की हत्या
शिवपुर थाना पुलिस ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ता अनुपमा पटेल की हत्या का खुलासा महज 24 घंटे में कर दिया। आरोपी मोहित यादव और उसकी पत्नी अंजलि यादव को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस के अनुसार हत्या की वजह अवैध संबंध और ब्लैकमेलिंग थी। मोहित की शादी के बाद अनुपमा उसे रेप केस में फंसाने की धमकी दे रही थी, जिससे डरकर दंपती ने मिलकर हत्या की योजना बनाई।
पुलिस ने पत्थर का सिलबट्टा, स्टील का ड्रम, 73,640 रुपये नकद और कुछ आभूषण बरामद किए हैं।
42 लाख की साइबर ठगी
चौबेपुर निवासी और सेवानिवृत्त कर्मी मदन मिश्रा साइबर ठगी का शिकार हो गए। ठगों ने उनके खाते से करीब 42.50 लाख रुपये निकाल लिए। एपीके फाइल डाउनलोड करवाकर फोन का नियंत्रण हासिल किया गया था।
हादसे और जन सुरक्षा
शुक्रवार को सड़क सुरक्षा की गंभीर तस्वीर भी सामने आई, जहां एक ओर दर्दनाक हादसा हुआ, तो दूसरी ओर पुलिस ने नियमों के पालन के लिए अभियान चलाया।
स्कूल बस की टक्कर से मौत
चौबेपुर में राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्कूल बस की टक्कर से 35 वर्षीय बाइक सवार बृजेश पांडेय की मौके पर ही मौत हो गई। बस चालक वाहन लेकर फरार हो गया, जिसकी तलाश पुलिस कर रही है।
पोखरी में डूबने से किशोर की मौत
बीकापुर गांव में मिर्गी से पीड़ित किशोर अंशु कुमार की पोखरी में डूबने से मौत हो गई। परिजनों ने बिना पुलिस को सूचना दिए अंतिम संस्कार कर दिया, जिसके बाद मामले की जांच शुरू हुई है।
शहर का जीवन: विकास, मौसम और कनेक्टिविटी
शहर में विकास कार्यों और मौसम की मार ने भी दिनभर लोगों की दिनचर्या को प्रभावित किया।
राजघाट पुल पर मरम्मत और डायवर्जन
20 दिसंबर से राजघाट पुल पर करीब एक महीने तक मरम्मत कार्य चलेगा। इस दौरान पुल पर केवल बाइक और पैदल यात्रियों को अनुमति होगी। बड़े वाहन विश्वसुंदरी पुल से होकर डायवर्ट किए जाएंगे।
सूर्य घर योजना से गांवों को राहत
प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत चौबेपुर के बर्थरा खुर्द पंचायत में चौपाल लगी, जहां 18 ग्रामीणों ने सोलर सिस्टम के लिए पंजीकरण कराया।
कोहरे से यातायात प्रभावित
घने कोहरे के कारण सड़क दृश्यता कम रही। बाबतपुर एयरपोर्ट से दिल्ली और बेंगलुरु की चार उड़ानें रद्द करनी पड़ीं।
ज्ञान और संस्कृति की भूमि: शिक्षा और आस्था
शुक्रवार को वाराणसी में शिक्षा और आस्था का अद्भुत संगम भी देखने को मिला।
BHU का 105वां दीक्षांत समारोह
काशी हिंदू विश्वविद्यालय के 105वें दीक्षांत समारोह में 13,650 छात्रों को उपाधियां प्रदान की गईं। नीति आयोग के सदस्य डॉ. वी.के. सारस्वत ने छात्रों को राष्ट्र निर्माण में भूमिका निभाने का आह्वान किया।
आर्य महिला पीजी कॉलेज में उपाधि वितरण
आर्य महिला पीजी कॉलेज में आयोजित समारोह में 999 छात्राओं को उपाधियां दी गईं, जो महिला शिक्षा के क्षेत्र में बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है।
आस्था और परंपरा के आयोजन
श्री काशी विश्वनाथ धाम के नवनिर्माण की चौथी वर्षगांठ पर विशेष अनुष्ठान हुए। वहीं बीएचयू परिसर में महामना पं. मदनमोहन मालवीय का जन्मोत्सव भी श्रद्धा के साथ मनाया गया।
कृषि शिक्षा और नवाचार
चौबेपुर के ढांका गांव में किसान पाठशाला लगी। अंतर्राष्ट्रीय धान अनुसंधान संस्थान में विदेशी वैज्ञानिकों के लिए प्रशिक्षण हुआ और भारतीय सब्जी अनुसंधान संस्थान में छात्रों ने आधुनिक तकनीकों का अध्ययन किया।

