चौबेपुर और वाराणसी की बड़ी ख़बरें: घने कोहरे, बढ़ते अपराध और मुख्यमंत्री के दौरे के बीच कैसा रहा बीता दिन?
नशा मुक्ति केंद्र में छात्र की मौत और दिनदहाड़े लूट से सहमा शहर, वहीं मुख्यमंत्री योगी ने विकास कार्यों पर अधिकारियों को दिए सख़्त निर्देश। जानिए कैसा रहा चौबेपुर और वाराणसी का हाल।

शनिवार का दिन चौबेपुर और वाराणसी और आसपास के लिए कई अहम घटनाओं का गवाह बना। घने कोहरे और शीतलहर ने जनजीवन को प्रभावित किया, वहीं अपराध की गंभीर घटनाओं ने कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े किए। इसी बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का दो दिवसीय काशी दौरा प्रशासनिक गतिविधियों का केंद्र रहा। विकास कार्यों की समीक्षा से लेकर कानून व्यवस्था पर सख्त निर्देशों तक, यह दिन पूरे क्षेत्र की बहुआयामी तस्वीर सामने लाता है।
अपराध और हादसे, कानून व्यवस्था की चुनौती
वाराणसी और आसपास के इलाकों में अलग अलग आपराधिक घटनाओं और हादसों ने सार्वजनिक सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ा दी है। हिरासत में मौत, दिनदहाड़े लूट और सड़क हादसों ने पुलिस और प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े किए हैं। आंकड़ों के अनुसार सड़क हादसों में होने वाली करीब 70 प्रतिशत मौतें 18 से 45 वर्ष आयु वर्ग के लोगों की होती हैं।
नशा मुक्ति केंद्र में छात्र की मौत
सारनाथ स्थित जन सुधार नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती बीएचयू के छात्र आदित्य गोस्वामी की मौत के मामले में पोस्टमार्टम रिपोर्ट से सिर में गंभीर चोट की पुष्टि हुई है। इसके बाद पुलिस ने केंद्र के संचालक समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस के अनुसार मामले की विस्तृत जांच जारी है।
चौबेपुर में दिनदहाड़े लूट
चौबेपुर थाना क्षेत्र में शनिवार दोपहर छितौना गांव निवासी प्रिंस गुप्ता से तमंचे के बल पर 25 हजार रुपये लूट लिए गए। बदमाशों ने मारपीट भी की और फरार हो गए। पीड़ित ने पुलिस चौकी में शिकायत दर्ज कराई है और मामले की जांच चल रही है।
फूलपुर में सड़क हादसा, इंस्पेक्टर की तत्परता
फूलपुर थाना क्षेत्र में स्कूटी और कार की टक्कर में विक्की सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके से गुजर रहे नवागत इंस्पेक्टर अतुल कुमार सिंह ने तुरंत एम्बुलेंस बुलाकर घायल को अस्पताल पहुंचाया, जिससे समय पर इलाज संभव हो सका।
मंदिर के पुजारी से मारपीट
चौबेपुर के रामचन्दीपुर गांव स्थित उद्दयीबीर बाबा मंदिर के पुजारी ओम गिरी के साथ मारपीट की गई। सफाई के दौरान लोटा न देने पर आरोपी ने गाली गलौज और मारपीट की। पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन आरोपी फरार हो गया।
गोमती नदी में डूबे युवक का शव मिला
चौबेपुर के डुडुआ गांव के पास गोमती नदी में डूबे 22 वर्षीय प्रदुम्न निषाद का शव बरामद किया गया। वह मछली पकड़ते समय गहरे पानी में फिसल गए थे। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मुख्यमंत्री का काशी दौरा और सख्त निर्देश
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दो दिवसीय काशी दौरे के दौरान विकास परियोजनाओं और कानून व्यवस्था की गहन समीक्षा की गई। उनका उद्देश्य प्रशासनिक जवाबदेही तय करना और कानून व्यवस्था को मजबूत करना रहा।
विकास कार्यों की समीक्षा बैठक
सर्किट हाउस में हुई बैठक में मुख्यमंत्री ने दालमंडी सड़क चौड़ीकरण, वरुणा नदी पुनरोद्धार और सीवरेज व पेयजल व्यवस्था सुधार जैसे कार्यों को तेजी से पूरा करने के निर्देश दिए। साथ ही हुक्का बार, साइबर अपराध और माफियाओं पर सख्त कार्रवाई के आदेश दिए गए।
रैन बसेरों का निरीक्षण और कंबल वितरण
भीषण ठंड को देखते हुए मुख्यमंत्री ने रैन बसेरों का निरीक्षण किया और जरूरतमंदों को कंबल व भोजन वितरित किया। अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि कोई भी व्यक्ति ठंड में खुले में न सोए।
घने कोहरे में लिपटा पूर्वांचल
शनिवार सुबह से पूर्वांचल में घना कोहरा और शीतलहर छाई रही। मौसम विभाग ने तीन दिन के लिए कोहरे का अलर्ट जारी किया है। दृश्यता घटकर लगभग 100 मीटर रह गई, जिससे यातायात प्रभावित हुआ।
आवारा कुत्तों का बढ़ता खतरा
चिरईगांव ब्लॉक में आवारा कुत्तों का आतंक बढ़ता जा रहा है। एक ही दिन में 150 से अधिक लोगों को एंटी रेबीज वैक्सीन लगवानी पड़ी। ग्रामीणों ने प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया है।
कृषि क्षेत्र में नई चुनौतियां
मौसम में नमी बढ़ने से आलू की फसल पर पछेती झुलसा रोग का खतरा मंडरा रहा है। कृषि विशेषज्ञों ने किसानों को समय पर दवा छिड़काव की सलाह दी है।
सहफसली खेती से बढ़ी आय
फूलपुर क्षेत्र के किसान ओम प्रकाश पटेल ड्रैगन फ्रूट के साथ अन्य फसलें उगाकर सहफसली खेती की मिसाल पेश कर रहे हैं। इससे लागत कम और आय में वृद्धि हो रही है।
फार्मर रजिस्ट्री अनिवार्य
सरकार ने फार्मर रजिस्ट्री को अनिवार्य कर दिया है। पीएम किसान जैसी योजनाओं का लाभ लेने के लिए 30 जनवरी तक पंजीकरण जरूरी है। किसानों को ओटीपी साझा न करने की सलाह दी गई है।
बीएचयू को बड़ी वैज्ञानिक सफलता
बीएचयू के बरकछा परिसर में भ्रूण स्थानांतरण तकनीक से एक स्वस्थ साहीवाल बछिया का जन्म हुआ है। यह स्वदेशी नस्ल संरक्षण की दिशा में महत्वपूर्ण उपलब्धि मानी जा रही है।
राष्ट्रीय वॉलीबॉल चैंपियनशिप का आगाज़
सिगरा स्थित स्टेडियम में 72वीं सीनियर नेशनल वॉलीबॉल चैंपियनशिप शुरू होने जा रही है। इसका उद्घाटन प्रधानमंत्री वर्चुअल माध्यम से करेंगे और मुख्यमंत्री आयोजन में मौजूद रहेंगे।
सावित्रीबाई फुले जयंती पर आयोजन
चौबेपुर क्षेत्र में सावित्रीबाई फुले की जयंती पर निबंध प्रतियोगिता आयोजित की गई। महिलाओं की शिक्षा और स्वाभिमान विषय पर छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
बीएचयू की शिक्षिका को अंतरराष्ट्रीय मंच
बीएचयू की असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ प्रियंका सोनकर का शोध पत्र अमेरिका में आयोजित अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन के लिए चुना गया है। वह अमेरिका में हिंदी की सांस्कृतिक पहचान विषय पर प्रस्तुति देंगी।
काशी विद्यापीठ और अटल विद्यालय की तैयारी
महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में सेमेस्टर परीक्षाओं की तैयारी शुरू हो गई है। वहीं अटल आवासीय विद्यालय में कक्षा छह से नौ तक प्रवेश के लिए आवेदन प्रक्रिया जारी है।
चुनौतियों और प्रयासों का मिला जुला दिन
वाराणसी में बीता यह दिन अपराध, प्रशासनिक सक्रियता, मौसम की मार और विकास प्रयासों का एक जटिल लेकिन वास्तविक चित्र पेश करता है। यही आधुनिक पूर्वांचल की सच्ची तस्वीर है, जहां चुनौतियां और समाधान साथ साथ चलते हैं।
पूरा बुलेटिन यहां सुनें 👇

