यासीन मलिक पर फिर गवाही का वार, दो चश्मदीद बोले कि एयरफोर्स जवानों पर उसी ने चलाई थीं गोलियां

टाडा कोर्ट में 1990 के श्रीनगर हमले की गवाही फिर तेज हुई, दो गवाह बोले कि उन्होंने यासीन मलिक को खुद गोली चलाते देखा था

यासीन मलिक पर फिर गवाही का वार, दो चश्मदीद बोले कि एयरफोर्स जवानों पर उसी ने चलाई थीं गोलियां
X

जम्मू की टाडा अदालत में शनिवार को जो हुआ, उसे कश्मीर के पुराने जख्मों की टीस की तरह देखा जा रहा है। लगभग पैंतीस साल बाद दो चश्मदीद गवाह अदालत में खड़े हुए और बिना झिझक बोले कि जनवरी 1990 की उस स्याह सुबह एयरफोर्स कर्मियों पर गोलियां यासीन मलिक ने ही चलाई थीं। अदालत का माहौल थोड़ा भारी रहा, जैसे पुराने सच फिर से अपना रास्ता बना रहे हों।

यह सुनवाई पहले से तय थी और मलिक तिहाड़ जेल से वीडियो के जरिये मौजूद रहा। उसके साथ तीन और नाम सामने आए। जावेद मीर, नाना जी और शौकत बख्शी। ये वही चार चेहरे हैं जिन पर पुलिस और जांच एजेंसियां सालों से उंगलियां उठाती रही हैं। गवाही के दौरान दोनों प्रत्यक्षदर्शी अपने बयान पर टिके रहे। उनमें से एक एयरफोर्स स्टाफर भी था, जो उस दिन मौत और डर के बीच खड़ा रहा था। उसने कहा कि उसने खुद देखा था कि ट्रिगर किसने दबाया था। उसकी आवाज में ठहराव था, जैसे वह कई साल बाद बोझ रख कर हल्का हो रहा हो।

मामला नया नहीं है। 25 जनवरी 1990 को श्रीनगर के रावलपुरा इलाके में एयरफोर्स कर्मियों पर अंधाधुंध गोलीबारी हुई थी। चार जवान मौके पर ही बलिदान हो गए। लगभग बाईस घायल हुए। बलिदानियों में एयरफोर्स अधिकारी रवि खन्ना भी थे, जिनका नाम अक्सर इस केस के साथ जुड़ जाता है। उस समय पूरी घाटी खामोश नहीं रही थी, बल्कि दहशत में डूब गई थी। जांचकर्ताओं का कहना है कि इस हमले का मकसद घाटी में डर फैलाना था और पूरी कार्रवाई एक संगठित योजना के साथ की गई थी।

गवाही के बाद अदालत ने अगली सुनवाई की तारीख तय कर दी। 29 नवंबर को केस फिर खुलेगा और संभव है कि कुछ और पन्ने भी सामने आएं। ऐसा लग रहा है कि यह मामला अब अपने अंतिम दौर में पहुंच रहा है, हालांकि सच कभी भी अपने आप में पूरा नहीं लगता। फिर भी, यह साफ दिखा कि इतने साल बाद भी कुछ लोग हिम्मत करके अदालत में खड़े हुए और बोले कि उन्होंने क्या देखा था।

यह लेख/समाचार लोक मान्यताओं और जन स्तुतियों पर आधारित है। पब्लिक खबर इसमें दी गई जानकारी और तथ्यों की सत्यता या संपूर्णता की पुष्टि की नहीं करता है।

Tags:
Next Story
Share it