सेल्फी के शौक में गंवा दी जान,बड़ी-बड़ी इमारतों पर चढ़कर लेता था खतरनाक तस्वीरें

क्या सेल्फी का शौक भी जानलेवा हो सकता है..? इस बात को समझाने के लिए ये उदाहरण काफी रहेगा। चीन में गगनचुंबी इमारतों पर चढ़कर खतरनाक सेल्फी लेने का शौक रखने वाला एक इंसान आज इस दुनिया में नहीं है। दरअसल, अपने इसी शौक को पूरा करने के चक्कर में युवक ने अपनी जान गवा दी।
सेल्फी के शौक में गंवा दी जान, गगनचुंबी इमारतों पर चढ़कर लेता था खतरनाक तस्वीरें
हाल ही में उसकी मौत का ये वायरल वीडियो सामने आया है, जिसमें ये शख्स चीन की 62 मंजिला Huayuan International Centre की इमारत से स्टंट के दौरान नीचे गिर जाता है।
'वू यॉन्गिंग' नामक 26 वर्षीय यह युवक अपनी ही मौत का वीडियो बना गया। अक्सर ऐसी इमारतों की छत पर जाकर ये शख्स रोंगटे खड़े कर देने वाली सेल्फी लेता था, लेकिन इसका यही शौक इसकी मौत का कारण बन गया।
'वू यॉन्गिंग' Huayuan International Centre की इमारत पर पहुंचकर वहां से खतरनाक सेल्फी लेना चाहते थे। उन्होंने वहां पहले कैमरा फिट किए और बिल्डिंग से नीचे लटक गए लेकिन ये उनकी आखिरी सेल्फी साबित हुई।
वू यॉन्गिंग हर बार की तरह इस बार भी फुल कॉन्फिडेंस के साथ बिल्डिंग से नीचे लटक गया लेकिन इस बार वह बिल्डिंग पर दौबारा ऊपर न सका। देखते ही देखते वू अपनी बिल्डिंग पर वापस ऊपर चढ़ने की हिम्मत हार जाते हैं और फिर...
देखें डेलीमेल का ये वीडियो
http://www.dailymail.co.uk/news/article-5166849/Chinese-rooftopper-unwittingly-films-death.html#v-849674121845519627

Tags:
Next Story
Share it