इस शख्स ने आलू-प्याज से चलाकर दिखाया पंखा, वीडियो देख दुनिया रह गई हैरान
- In ज़रा हटके 24 Jan 2018 11:36 AM IST
क्या आलू प्याज से पंखा चल सकता...Editor
क्या आलू प्याज से पंखा चल सकता है..? क्या आलू से बल्ब जल सकता है..? आलू-प्याज का इस्तेमाल खाने के अलावा बिजली पैदा करने में भी हो सकता है, यह दावा अपने आप में हैरान कर देने वाला है। जी हां, इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रही एक वीडियो में आलू-प्याज से पंखा चलाने का दावा किया जा रहा है।
एक लड़का इस वीडियो में कुछ ऐसा अजीबोगरीब करतब करते देखा जा सकता है। दर्शकों द्वारा इस वीडियो को खूब पसंद भी किया जा रहा है। लेकिन दोस्तों सोशल मीडिया पर आने वाली ऐसी खबरों पर भरोसा करने से पहले उनकी सच्चाई जानना बेहद जरूरी है।
इसलिए, हम करते हैं, ऐसी हर खबर और वीडियो की पूरी पड़ताल ताकि आपके सामने सच निकल कर आए। इस वीडियो को देखकर आपका मन वाह करने को जरूर करेगा। क्या आलू प्याज में बिजली पैदा करने की क्षमता हो सकती है..?इस वीडियो में एक गांव का शख्स अजीबोगरीब करतब दिखा रहा है। इस शख्स के पास कुछ आलू और प्याज रखे हैं और पास ही में एक पंखा भी मौजूद है। इस शख्स का दावा है कि वह आलू और प्याज से पास रखे पंखे को चला सकता है।
अपने इस दावे को सच साबित करने के लिए यह शख्स दो आलू और एक प्याज को पतली सी एक लोहे की छड़ में लगाता है। दूसरी छड़ के साथ भी वो कुछ ऐसा ही करता है। इसके बाद जब वह पंखे की तार को इन दोनों छड़ से टच करता है तो पंखा अचानक से चल पड़ता है।
इस वीडियो में एक गांव का शख्स अजीबोगरीब करतब दिखा रहा है। इस शख्स के पास कुछ आलू और प्याज रखे हैं और पास ही में एक पंखा भी मौजूद है। इस शख्स का दावा है कि वह आलू और प्याज से पास रखे पंखे को चला सकता है।
अपने इस दावे को सच साबित करने के लिए यह शख्स दो आलू और एक प्याज को पतली सी एक लोहे की छड़ में लगाता है। दूसरी छड़ के साथ भी वो कुछ ऐसा ही करता है। इसके बाद जब वह पंखे की तार को इन दोनों छड़ से टच करता है तो पंखा अचानक से चल पड़ता है।इस शख्स का दावा क्या सच है ? क्या वाकई आलू और प्याज से बिजली पैदा करना मुमकिन है। इसके लिए हमने इंटरनेट खंगालना शुरू किया तो हमे और ज्यादा ताज्जुब हुआ क्योंकि सोशल मीडिया पर ऐसे ही बिजली बनाने के तमाम दावों वाले वीडियो चल रहे थे। हमारी पड़ताल आगे बढ़ी तो बड़ी हैरानी हुई।
दोस्तों, इस वीडियो में आलू-प्याज से बिजली पैदा होने की बात तो कही गई है लेकिन ये हुआ कैसे यह नहीं बताया गया है। यहा संदेह का प्रश्न तो उठेगा ही। यही नहीं, इस संबंध में इंटरनेट पर मौजूद तमाम एक्सपर्ट का कमेंट भी आपको मिल जाएंगे जिनमें आलू-प्याज से बिजली बनने की बात खारिज की गई है।
ऐसे में एक्सपर्ट्स का सवाल है कि जब साइंस मानता है कि आलू-प्याज से बिजली बन हीं नहीं सकती तो आलू-प्याज से बिजली बनने की बात कहां से आ गई। इन तमाम बातों के बाद निचोड़ यह निकलता है कि आलू-प्याज से पंखा चलाकर दिखाने वाला यह वीडियो फर्जी है।
हो सकता है कि यह पंखा उसमें लगी किसी बैट्री से चल रहा हो। बता दें ऐसे वीडियो वायरल करने के लिए ही बनाए जाते हैं। यूट्यूब पर वायरल वीडियो से अच्छी खासी कमाई की जा सकती है।
Tags: #अजीबोगरीब करतब