प्रेग्नेंट महिला ने लेबर के दौरान दिया एग्जाम, फोटो वायरल

प्रेग्नेंट महिला ने लेबर के दौरान दिया एग्जाम, फोटो वायरल
X
अमेरिका के कन्सास में रहने वाली नैजिया थॉमस की फोटो वायरल हो गई है जिसमें वह हॉस्पिटल के बेड पर बैठकर परीक्षा देती दिखाई देती है. नैजिया सेकंड ईयर साइक्लॉजी की छात्रा है. उन्होंने 12 दिसंबर को हॉस्पिटल के बेड से परीक्षा दी. महिला ने बाद में एक दूसरी फोटो शेयर की जिसमें वह पति के साथ हॉस्पिटल के बेड पर लेटी है और बच्चे को दूध पिला रही है.
एक बेटे को जन्म देने वाली महिला ने फोटो ट्वीट करते हुए लिखा कि मेरी मां ने यह तस्वीर खींची है जो मेरी जिंदगी की हकीकत दिखा रही है. उन्होंने 12 दिसंबर को हॉस्पिटल के बेड से परीक्षा दी. महिला ने बाद में एक दूसरी फोटो शेयर की जिसमें वह पति के साथ हॉस्पिटल के बेड पर लेटी है और बच्चे को दूध पिला रही है.
महिला लेबर के दौरान फाइल एग्जाम दी. इसी वजह से उसकी फोटो को हजारों ने लोगों ने शेयर किया और उसकी खबर इंटरनेशनल मीडिया में भी छा गई. फाइनल एग्जाम का पेपर लिखने के कुछ ही देर बाद महिला ने बेटे को जन्म दिया. नैजिया की तस्वीर वायरल होने के बाद कई और महिलाएं भी सामने आईं और उन्होंने लेबर के दौरान अपनी लाइफ की फोटोज शेयर की.
महिला जॉनसन काउंटी कम्यूनिटी कॉलेज में पढ़ती है. उसे उम्मीद थी कि डिलिवरी से पहले ही उसका फाइनल एग्जाम हो जाएगा. महिला ने बाद में लिखा कि उसका बच्चा हेल्दी है, लेकिन उसे काफी ब्लड लॉस हुआ है. लेकिन बच्चे के पिता साथ हैं और मेरे बेहोश होने पर उन्होंने बच्चे को संभाला. महिला की फोटो को 27000 से अधिक बार रीट्वीट किया गया. लाख से अधिक लोगों ने तस्वीर को लाइक किया है. बाद में महिला को बल्ड चढ़ाया गया और हॉस्पिटल से छुट्टी दे दी गई.

Tags:
Next Story
Share it