नोटों का बिस्तर बना कर सोता है यह शख्स, ट्रक भर कर घर आते हैं पैसे

नोटों का बिस्तर बना कर सोता है यह शख्स, ट्रक भर कर घर आते हैं पैसे
X
इस खिलाड़ी जितना अमीर शायद ही कोई दूसरा आपको मिल पाएगा। जी हां, आज हम आपको एक ऐसे ही शख्स से रूबरू कराने जा रहे हैं जो पैसों का बिस्तर लगाकर सोता है। क्यों यकीन नहीं हो रहा न..?

आप शायद ही 'फ्लॉयड मेवेदर' नाम से वाकिफ हो, बता दें यह शख्स 'अल्टीमेट फाइटिंग' के 'अनडिसप्यूटेड किंग' के नाम से जाने जाते हैं।

आज मेवेदर के पास जो भी कुछ है वह इस खेल की ही बदौलत ही है। आप यह जानकर चौंक जाएंगे कि मेवेदर के पास इतना पैसा जमा हो गया है कि उन्हें लाने के लिए ट्रकों जैसी बड़ी-बड़ी गाड़ियां भेजनी पड़ती है।
इस खिलाड़ी की सबसे खास बात यह है कि जब भी यह खाना खाता है तो, या कार चला रहा होता है,या फिर प्लेन ट्रेवल कर रहे होते हैं या फिर सो रहा रहा होता है तो हर वक्त उसके आसपास करोड़ों रुपये को बिछाकर रखता है।
जब कभी मेवेदर 'क्लब' या 'बार' का रुख करते हैं तो समां देखने वाला होता है। वह सिर्फ कमाते ही नहीं बल्कि दिल खोल कर पैसा उड़ाते भी हैं।

मेवेदर को लाखों डॉलर्स उड़ाते देख लोग स्तब्ध रह जाते हैं क्योंकि उनकी बराबरी करने वाला उस क्लब में या बार में कोई नहीं होता।
मेवेदर ने विश्व की सबसे मंहगी फाइट का खिताब जीता है। बताते हैं कि इस फाइट में 1161 करोड़ रुपए दांव पर लगे थे।
उनकी यह फाइट अल्टीमेट फाइटिंग चैंपियनशिप (यूएफसी) के बादशाह कोनोर मैक्ग्रिगोर से हुई थी।

12 राउंड तक चलने वाले इस मुकाबले में मेवेदर ने जीत हासिल की थी और इसके बाद उनके हाथ किस्मत की चाबी लग गई। अब वे ऐश-ओ-आराम की जिंदगी जी रहे है।
ऐसा नहीं है कि उन्होंने फाइटिंग छोड़ दी हो। मेवेदर अब भी इस खेल को अपने कॅरियर के रूप में देखते हैं। मेवेदर का लाइफ स्टाइल देख कर लोग यही कहते हैं कि विश्व में अमीर खिलाड़ी तो बहुत देखे हैं लेकिन इस खिलाड़ी जितना पैसा और शोक हर कोई खिलाड़ी पूरा नहीं कर पायेगा।


Tags:
Next Story
Share it