यहाँ से होकर जाता है पाताल का रास्ता

यहाँ से होकर जाता है पाताल का रास्ता
X
पौराणिक कथाओं में पाताल के बारे में सुना है जहाँ रक्षकों की दुनिया होती थी. आज वैज्ञानिक धरती के हर कोने को खोजने में लगे हुए हैं. धरती पर और धरती के नीचे की दुनिया को खोजने के प्रयास किये जा रहे हैं. धरती की दुनिया को लगभग वैज्ञानिक परख चुके हैं. अब धरती के नीचे की दुनिया और समुद्री दुनिया के रहस्य सुझाने में लगे हुए हैं. यूरोप में जार्जिया के अबकाजिया में स्थित एक दर्रा है जिससे दुनिया का सबसे गहरी गुफा वोरोन्या के नाम से भी माना जाता है और इसी के साथ ऐसे पाताल का दरवाजा दर्ज़ा दिया गया है. कहा जाता है कि यहाँ से पाताललोक जाने का रास्ता है.

इस क्रूबर गुफा की गहराई 2197 मीटर ( 7208 फीट ) है. क्रूबर गुफा ब्लैक सागर के तट पर अबकाजिया में स्थित है. यह एक बहुत ही दुरगम इलाका है यहां पर साल में केवल 4 महीनें ही जाने लायक मौसम रहता है. क्रूबर गुफा कि खोज 1960 में हुई थी. इस गुफा का एक अन्य नाम वोरोनया गुफा भी है. इसका मतलब होता है कौओं कि गुफा, इसको यह नाम इसलिय मिला क्योकि जब 1980 में जब प्रथम बार इस गुफा में प्रवेश किया गया तो वहां पर कौओं के बहुत सारे घोसलें बने हुए थे. इसे सबसे गहरी गुफा का दर्जा 2001 में मिला जब यूक्रेनी स्पेलिओलॉजिस्ट का एक दल इसमें 1710 मीटर (5610 फीट ) कि गहराई तक गया.

यह उस वक़्त तक ज्ञात सबसे गहरी गुफा से 80 मीटर ज्यादा था. सन 2004 में दुबारा यूक्रेनी स्पेलिओलॉजिस्ट का एक दल इसमें उतरा. अबकी बार वो 2080 मीटर (6820 फीट ) कि गहराई तक गए और एक नया रिकॉर्ड बनाया. सन 2012 में विभिन्न देशों के 59 स्पेलिओलॉजिस्ट का एक दल इसमें उतरा और गहराई 2197 मीटर (7208 फीट ) नापी
Tags:
Next Story
Share it