इस पार्क में जाकर लोग बन जाते हैं अमीर
- In ज़रा हटके 14 May 2018 1:25 PM IST
खेत में सब्जियां, फल-फूल और...Editor
खेत में सब्जियां, फल-फूल और फसलें उगाई जाती हैं पर इन्हीं खेतों में हीरे उगाये जाएँ तो शायद कोई भी विश्वास नहीं करेगा. एक जहाँ खेत हीरे निकले हैं. दरअसल हम बात कर रहे हैं अमेरिका के अरकांसास स्टेट की जहाँ एक ऐसा खेत है जहाँ थोड़ी ही खुदाई करने पर हीरे निकल आते हैं. यहाँ पहली बार साल 1906 में 2 कीमती हीरे मिले थे और जब इस इलाके की जाँच की गई तो पता चला कि यह खेत नहीं बल्कि हीरों खदान है.तब से इसे नेशनल पार्क में बदल दिया गया.
इस खदान की खासियत जानकर आप हैरान रह जाएंगे. आप यहां बिना रोक टोक के हीरे खोज सकते हैं और अपने साथ घर ले जाता सकते हैं. यहाँ अब कई लोग अपनी किस्मत आज़मा चुके हैं और कुछ घंटों की मेहनत में वो लोग अपनी किस्मत बदलने में कामयब भी हुए हैं.
इस पार्क से अब तक लोग 75000 हीरे निकाल चुके हैं और कई लोग अमीर बन चुके हैं. अभी भी इसमें हीरे मिल रहे हैं . हाल ही में इसमें से एक विजिटर को अब तक का सबसे बड़ा 8.52 कैरेट का हीरा यहां मिला था. इनसे पहले अक्टूबर 2016 में डेन फ्रेडरिक और उनकी बेटी ने यहां से 2.03 कैरेट का हीरा ढूंढा था.
Tags: #अमीर