ऑनलाइन आर्डर कर मंगवाई थी साइकिल, पार्सल में निकला कुछ ऐसा देखकर निकल गई चीख

ऑनलाइन आर्डर कर मंगवाई थी साइकिल, पार्सल में निकला कुछ ऐसा देखकर निकल गई चीख
X

अगर आप कुछ ऑनलाइन सामान मंगवाने वाले है तो एक बार ये खबर जरूर पढ़ लें। यह आपको लिए फायदेमंद साबित हो सकती है और अगर आप फिर भी इसे इग्नौर करते हैं तो कल को आपके पार्सल में कोई ऐसी ही चीज निकल गई तो आपकी भी चीख निकल सकती है।

जी हां, ऐसा ही कुछ हुआ है कैलिफोर्निया में रहने वाले एक कपल के साथ, जब उन्होंने ऑनलाइन साइकिल ऑर्डर कर मंगवाई। इन्होंने सामान कुछ ऑर्डर किया था लेकिन घर पर आया कुछ ऐसा की देखते ही दोनों की डर के मारे चीख तक निकल गई। आखिर पार्सल में क्या निकला, अब आप यही सोच रहे होंगे। तो चलिए बताते हैं।

जब कपल के घर पर साइकिल का पार्सल आया तो उसमें से एक दाढ़ी वाले ड्रैगन छिपकली निकली। पार्सल पैकेट से निकली छिपकली को देखकर कपल बुरी तरह डर गया। रिपोर्ट्स की मानें तो कपल ने यह साइकिल अपनी पोती को गिफ्ट करने के लिए ऑर्डर की थी।

रिवरसाइड काउंटी एनिमल सर्विसेज के अनुसार, ब्रमेट ने जैसे ही पैकेट खोला, उसमें से एक बड़ी छिपकली बाहर निकली। उन्होंने कहा कि पैकेट से बाहर निकली छिपकली उनके कंधों को देख रही थी।

मानों छिपकली के बाहर निकलते ही जैसे इसे लगा हो कि वह कहां आ गई है। साथ ही मैं भी शॉक में था कि मेरे साथ ये क्या हो गया। पार्सल पैकेट में निकली छिपकली को सोशल मीडिया पर काफी तेजी से शेयर किया जा रहा है। कुछ लोग इसे ऑनलान शॉपिंग की कंपनी की लापरवाही बता रहे हैं तो कोई कुछ कहने में लगा हुआ है।

Tags:
Next Story
Share it