जब ज्यादा बोला अपराधी तो जज ने दे दिया ये आदेश
- In ज़रा हटके 7 Aug 2018 4:14 PM IST
ज्यादा बोलना हर किसी के लिए खतरनाक हो सकता है और इसका नतीजा आप नहीं जानते होंगे कि क्या हो सकता है. ऐसा ही एक मामला हम आपको बताने जा रहे हैं जिसे सुनकर आप भी हैरान रह जायेंगे. यहां कोई और नहीं बल्कि एक अपराधी को ही ज्यादा बोलने की भी सजा दी गई. उसके अपराध के लिए तो उसे सजा मिलनी ही थी लेकिन उसके पहले ज्यादा बोलने की सजा मिल गई.
दरअसल, किस्सा अमेरिका के ओहियो का है जहां पर एक अदालत में ही अपराधी को ये सजा दी कि उसका मुंह टेप से बंद कर दिया जाये. आदेश से पहले ही जॉन रासो ने बताया कि अपराधी को बार बार ना बोलने के लिए कहा जा रहा था लेकिन जब वह नहीं माना तो जज ने उसके मुंह पर टेप लगाने का आदेश दे दिया ताकि उसका मुंह बंद हो जाये. इसका एक वीडियो भी वायरल हो रहा है जिसमें अपराधी फ्रैंकलिन विलियम्स ने जेल के कपड़े पहने हुए हैं और पुलिस वाले आस पास नज़र आ रहे हैं.
विलियम ने 3 लूट की वारदात को अंजाम दिया है जिसके चलते उसे सजा दी गई थी जो 2017 से ही जेल में है. इस पर उसका फैसला भी होना था जिसके बीच ही विलियम भाग गया था. इसके बाद जज ने विलियम्स को 24 साल की जेल की सजा सुनाई है. बता दें, विलियम्स कोर्ट में लगातार 30 मिनट तक बोलता रहा. इस पर जज ने उसे कई बार रोकने की कोशिश भी की लेकिन वो नहीं माना जिसके बाद उसके मुंह पर टेप लगा दी.