सड़क पर टहलता दिखा शेर तो लोगों की डर से निकली जान...
- In ज़रा हटके 29 Aug 2018 4:04 PM IST
बीच सड़क पर जंगल के राजा की वाॅक
खलीज टाइम्स की एक खबर की माने तो बीते सप्ताह बुधवार को कुवैत के एक इलाके में अनोखा नजारा देखने को मिला। यहां से गुजर रहे लोगों आैर गाड़ियों से जा रहे सवारों ने देखा कि ट्रैफिक के बीच में अचानक एक शेर आ गया है। इस शेर को देख कर लोगों की हालत खराब हो गर्इ आैर वे डर से कांप गए। आनन फानन में स्थानीय सुरक्षा एजेंसियों को खबर की गर्इ आैर उन्होंने वहां पहुंच कर शेर को काबू कर के हालात सामान्य किए। हांलाकि इस दौरान शेर ने किसी को भी कोर्इ नुकसान नहीं पहुंचाया।
बेहोश करके पकड़ा शेर
समाचार पत्र ने कुवैत की एक न्यूज एजेंसी के हवाले से बताया कि कुवैत लिवस्टोक अथॉरिटी के अनुसार बुधवार को एक शेर वहां की कबाद डिस्ट्रिक्ट के रिहायशी क्षेत्र में आ गया था। इसके बाद स्थानीय पुलिस आैर सुरक्षा एजेंसियों को सूचना दी आैर वो तुरंत घटना स्थल पर पहुंचे आैर शेर को पकड़ कर जू के अधिकारियों को सौंप दिया। बताया जा रहा है कि ट्रैंक्विलाइज़र यानि बेहोशी की दवाआें की मदद से इस शेर को पकड़ा गया।
वीडियो हुआ वायरल
शेर के बारे में सूचना मिलते ही अल-नजदाह पुलिस घटना स्थल पर पहुंच गर्इ थी। शेर को पकड़ने के बाद उन्होंने घटना की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर साझा किया गया। जल्दी ही वीडियो वायरल हो हो गया। सोशल मीडिया पर ये वीडियो देखने बाद लोग हैरान हो गए। लोगों ने इस पर कमेंट करते हुए इसे बेहद डरावना बताया।
पालतू था शेर
सबसे अनोखी बात ये है कि इस शेर को पालतू बताया जा रहा है। मामले से संबंधित पुलिस अधिकारियों का कहना है कि ये पालतू शेर अपने मालिक के घर से भाग आया था। अब उस शख्स की तलाश की जा रही है, पकड़े जाने पर उसे तीन साल तक कि सजा हो सकती है क्योंकि कुवैत में जंगली जानवर को पालना अपराध है।