चोटी काटने के बाद एक और गैंग का मच रहा हड़कंप
- In ज़रा हटके 31 Aug 2018 3:50 PM IST
कई तरह की वारदात होती आपने देखी भी होगी और सुनी भी होगी. कई बार गैंग बना कर लोग आते हैं और स्थानीय लोगों को परेशान करते हैं. उदाहरण के लिए बात करें तो कुछ समय पहले चोटी काटने वाली गैंग का डर सभी में था. लोगों का कहना था कि कोई रात को आता है और उनकी चोटी काटकर चला जाता है. अब इसके पीछे क्या सच था और क्या गलत था इस बात का पता नहीं लगाया जा सका क्योंकि हर कोई इस पर अपनी अलग राय दे रहा था. इसके बाद एक और गैंग सामने आई है जिसके बारे में हम बताने जा रहे हैं.
दरअसल, ये जानकर आपको हैरानी होगी कि उत्तर प्रदेश में खून की चोरी की घटनाएं सामने आई हैं. स्थानीय लोग इस गैंग को 'खून चुसवा गैंग' कह रहे हैं. इतना ही नहीं इस पर पुलिस ने बस्ती के दो लोगों को हिरासत में लिया है और इस गैंग के बारे में जानकारी भी दी है. पुरानी बस्ती के थानाध्यक्ष सर्वेश रॉय ने जानकारी दी कि इस गैंग के लोग बच्चों और युवाओं को अपना शिकार बनाते हैं. आइये बता देते हैं कैसे बच्चों को अपना शिकार बनाते हैं ये लोग.
जैसा कि अक्सर किया जाता है छोटे बच्चों को कोई भी नशीली चीज़ सुंघा कर या उन्हें खिलाकर बेहोश कर दिया जाता है उनकी गैंग का एक मेंबर बच्चों को क्लिनिक पर ले जाता है और उनका खून निकाल लेता है. इसके बाद वो गैंग बच्चों के खून को 4500 रुपये में अस्पताल में बेच देते हैं. इसी के साथ बताया जा रहा है कि इस गैंग का मास्टरमाइंड नेपाल का रहने वाला है. इसके अलावा कोई जानकारी सामने नहीं आई है.