ये है दुनिया की सबसे अनोखी गाय, गिनीज बुक में दर्ज हो चुका है नाम

भारत में गाय को मां समान पूजा जाता है। इसी के एक कोने में ऐसी अनोखी गाय रहती है जिसका नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड तक में दर्ज है। इसका नाम है मनिकयम।
मनिकयम दुनिया की सबसे छोटी गाय है। गाय की औसत लंबाई 4.7 से 5 फिट होती है और वजन करीब 313 किलोग्राम होता है। लेकिन मनिकयम की उंचाई केवल 1.75 फीट है और वजन 40 किलो है। यानी यह गाय बकरी से भी छोटी है।
केरल के अथोल में रहने वाले बालकृष्णन नामबुकुड़ी इसे अपने साथ घर पर रखते हैं। पूरा परिवार इस गाय से स्नेह करता है। यही नहीं, इस देखने दूर-दराज के लोग भी आते। यह अपने इलाके में आकर्षण का केंद्र बन चुकी है।
'बारक्रॉफ्ट' की रिपोर्ट के मुताबिक जन्म के बालकृष्णन नामबुकुड़ी इसे तब लेकर आए थे जब यह नवजात थी। मगर पर्याप्त चारा और देखभाल के बावजूद इसका कद औसत तक भी नहीं पहुंचा।
हालांकि, लंबाई कम होने के बावजूद इस गाय में कोई बीमारी नहीं है। गांव वालों का कहना है कि इलाके में ऐसी अनोखी गाय का होना किसी वरदान से कम नहीं।