इस आदमी ने की अपनी कार से शादी, बनाता है उसके साथ संबंध

इस आदमी ने की अपनी कार से शादी, बनाता है उसके साथ संबंध
X

अक्सर लोग अपनी कुछ चीजों से इतना ज्यादा प्यार करते हैं कि वो कभी उस चीज को अपने से दूर नहीं जाने देते हैं. ऐसी चीजों को लोग हमेशा ही अपने पास संभाल कर रखते हैं. कई बार तो लोग अपनी पसंदीदा चीजों से शादी करके उसे जिंदगीभर अपने पास ही रख लेते हैं. क्या आपने कभी किसी ऐसे आदमी के बारे में सुना है जिसने किसी लड़की नहीं बल्कि कार से शादी की हो.

शायद आप भी ये ही सोच रहे होंगे कि ये कैसा वाहियाद सा सवाल है तो हम आपको आज एक ऐसे ही आदमी के बारे में बता रहे हैं जिसने अपनी कार से ही शादी की है. जी हाँ... इस आदमी का नाम है जॉन जिसने कार से शादी की है. जॉन बचपन से ही अपनी कार से प्यार करता था और कुछ समय बाद उसने इससे शादी कर ली. जिसने भी जॉन की इस शादी के बारे में सुना वो हैरान हो गया.

अपने प्यार कार के बारे में जॉन का कहना है कि 'वो उसके साथ संबंध भी बनाता है, जिस कारण कई लोग जॉन को पागल कहते है और उससे दूर रहते हैं किंतु उसे किसी बात की परवाह नहीं हैं.' वाकई में जॉन की सभी जगह पर चर्चा होना लाज़मी सी बात है

Tags:
Next Story
Share it