करोड़ों में है, इस सामान्य सी दिखने वाली सैंडल की कीमत जानिए क्यों...
- In ज़रा हटके 10 May 2019 11:03 AM IST
महंगे से महंगे जूते और चप्पल आपने देखे होंगे लेकिन इतनी महंगी सैंडल नहीं देखी होगी जिसके बारे में हम बताने जा रहे हैं. आज हम आपको एक ऐसी सैंडल के बारे में बताने जा रहे हैं जिसकी कीमत जान आपके होश उड़ जाएंगे. असल में ये एक जोड़ी सैंडल दुबई में लॉन्च की गई थी. हालाँकि इस खबर को समय हो गया है लेकिन चर्चा में आज भी बनी हुई है. इसकी खास बात ये है कि इसे असली डायमंड और गोल्ड से बनाया गया है. इसी लिए इसकी कीमत इतनी ज्यादा है. आइये आपको बता देते हैं क्या कीमत है इसकी.
जानकर हैरानी होगी कि इसकी कीमत 123 करोड़ रूपए यानि 17 मिलियन यूएसडी है. ये सैंडल दुबई के द लैविश पैशन ज्वैलर्स ने डिजाइन की है. इस सैंडल को बनाने में नौ महीने का समय लगा. ये हीरे जड़ित सैंडल असली सोने, सिल्क और 236 असली हीरे से बनी है. इसमें 15 कैरेट के फ्लालेस और राउंड डी-डायमंड भी लगे हैं. इस सैंडल को बुर्ज अल अरब में लॉन्च किया गया. इससे पहले बनी दुनिया की सबसे महंगी सैंडल की कीमत 15.1 मिलियन यूएसडी यानि 109 करोड़ रूपए की थी. आपको बता दें जड़ा दुबई डिजाइंस केवल डायमंड के शूज ही बनाता है. इनका मानना है कि हम ऐसे जोड़े बनाते हैं जो दुनिया में सबसे रेयर और यूनिक हो.