Home > ज़रा हटके > ये किलर व्हेल, बोल सकती है, इंसानों की तरह...

ये किलर व्हेल, बोल सकती है, इंसानों की तरह...

ये किलर व्हेल, बोल सकती है, इंसानों की तरह...

कुछ पक्षी, जैसे तोता और कुछ...Editor

कुछ पक्षी, जैसे तोता और कुछ कौए इंसानों की बोली की नकल कर सकते है. ये भी सच है कि सिर्फ कुछ पक्षी ही हमारी तरह बोल पाते हैं. लेकिन अगर हम आपसे कहे कि एक किलर व्हेल इंसानों की बोली बोल लेती है तो आप सोच में पड़ जायेंगे. इसे आप सच भी नहीं मानेंगे. आज हम इसी के बारे में कुछ बताने जा रहे हैं जिस पर आपको यकीन नहीं होगा. लेकिन यह सच है फ़्रांस में एक किलर व्हेल इंसानों की बोली "हलो" और "बाय-बाय" बोल सकती है. आइये जानते हैं इस अनोखी व्हेल के बारे में. माना जा रहा है कि यह पहली व्हेल है जो इंसानों की बोली की नक़ल कर सकती है. मरीन पार्क में एक प्रशिक्षक ने इस मादा व्हेल को इंसानों की बोली के कुछ शब्द सिखाए हैं. यूनिवर्सिटी ऑफ सेंट एंड्र्यूज़ के शोधकर्ता डॉ. जोसेफ कॉल ने बताया, "स्तनधारियों में यह बहुत दुर्लभ है." इस पर शोधकर्ताओं ने यह पता लगाने का फ़ैसला किया कि क्या किलर व्हेल दूसरों की नक़ल करके नई बोलियां सीख सकती है. इसके लिए उन्होंने मरीनलैंड एक्वेरियम की एक मादा व्हेल विकी को चुना और उस पर शोध किया. विकी को इंसानों के बोले जाने वाले कुछ शब्द सिखाए गए और उसे उन शब्दों को दोहराते हुए रिकॉर्ड किया गया. ये जानकर हैरानी होगी कि किलर व्हेल को हलो, एमी और वन, टू, थ्री जैसे शब्द सीटियों और अलग-अलग आवाज़ों में बोलता पाया गया. "यह शोध बताता है कि कैसे एक व्हेल दूसरे व्हेल का उच्चारण सीखती है और कैसे वो अपनी बोली विकसित करती है." इस बारे में डॉ. जोसेफ कॉल का कहना है कि विकी आवाज़ पानी के ऊपर मुंह करके निकालती है. पानी के अंदर की आवाज़ कुछ अलग हो सकती है. शोधकर्ता इस बात का दावा नहीं करते हैं कि तीन या उससे ज़्यादा किलर व्हेल ऐसा कर सकती हैं.

Share it
Top