Home > ज़रा हटके > यहाँ सिर्फ योग से नहीं बल्कि बीयर योग से दूर किया जाता है तनाव...

यहाँ सिर्फ योग से नहीं बल्कि बीयर योग से दूर किया जाता है तनाव...

यहाँ सिर्फ योग से नहीं बल्कि बीयर योग से दूर किया जाता है तनाव...

शराब पीना आपके लिए हमेशा ही...Editor

शराब पीना आपके लिए हमेशा ही बुरा होता है, लेकिन कई बार इससे आपको फायदे भी होते हैं. लेकन अगर आप बीयर के साथ योगा करते हैं तो आपको कई लाभ मिलते हैं.

जिसके बारे में आप जानते नहीं होंगे और जानकर हैरान रह जायेंगे. आज हम आपको बीयर योगा के बारे में बताने जा रहे हैं जो कि आजकल एक ट्रेंड बनता जा रहा है. आपको सुनकर इसके बारे में जरूर अटपटा लग रहा होगा. इसका ट्रेंड काफी बढ़ता जा रहा है. अब इसमें आपको करना क्या है ये भी जान लें. इस योगा में आपको पहले थोड़ी सी बियर पीनी होती है. ताकि आप अपने मन को शांत कर सकें और फिर हर योगासन के अभ्यास के बाद एक घूंट बियर पीनी होती है, बियर योगा के दौरान आपको बियर पीने के अलावा बियर का गिलास सर पर रख कर उसे बैलेंस भी करना होता है. यानि ये दिमाग को शांत करने के लिए एक अनोखा तरीका है जिससे आपको भी लाभ मिल सकता है. बीयर योगा की शुरुआत जर्मनी के बर्लिन शहर से हुई और अब इसे ऑस्ट्रेलिया और अमेरिका के लोग भी काफी पसंद कर रहे हैं. आज के समय में यदि कोई सबसे बड़ी समस्या है तो वो है मोटापा, जिससे हर कोई परेशान है. ऐसे में बियर योगा उन लोगों के लिए परफेक्ट है जो मोटापे का शिकार हैं और जिन्हें बियर की लत है.

Share it
Top