Home > ज़रा हटके > यूपी में इंद्रदेव को मनाने के लिए कठोर तप पर बैठी 7 साल की बच्ची, एसडीएम भी सच्चाई सुन चौंके

यूपी में इंद्रदेव को मनाने के लिए कठोर तप पर बैठी 7 साल की बच्ची, एसडीएम भी सच्चाई सुन चौंके

यूपी में इंद्रदेव को मनाने के लिए कठोर तप पर बैठी 7 साल की बच्ची, एसडीएम भी सच्चाई सुन चौंके

हाल ही में एक खबर ने सोशल...Editor

हाल ही में एक खबर ने सोशल मीडिया पर तहलका मचाया हुआ है। यह खबर लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है। पिछले कुछ दिनों से उत्तर प्रदेश गर्म दोपहरी, लू और कड़कड़ाती धूप ने लोगों का जीना मुश्किल कर दिया था। हालांकि अब दिल्ली एनसीआर के कुछ इलाकों में हल्की बारिश के चलते मौसम अच्छा हो गया है। आपको बता दें कि ऐसा होने के पीछे एक 7 साल की बच्ची का हाथ है। दरअसल लोगों को गर्मी से राहत दिलाने के लिए भगवान इंद्र को मनाने का सपना लेकर एक सात साल की एक बच्ची तपस्या करने बैठ गई है।

गांव रूहेरी के लोग गर्मी से छुटकारा पाने के लिए तप स्थान पर भजन-कीर्तन कर रहे हैं। गांव रूहेरी के रहने वाले गिरिराज कुशवाहा की 7 वर्षीय बेटी कृष्णा के दिमाग में कुछ ऐसा आया कि वह पास के खेत में जाकर इंद्र भगवान को मनाने के लिए तप करने बैठ गई।


गांव वालों के मना करने के बाद भी वह नहीं मानी और अपनी जिद पर अड़ी रही। कुछ लोगों ने उसके आसपास उसे हौसला देने के लिए कीर्तन भी शुरू कर दिया। ग्रामीणों ने तप कर रही बच्ची के आसपास अन्न-धन एकत्र करना भी शुरू कर दिया है ताकि इंद्र भगवान के प्रसन्न होने के बाद इस धन से गांव वालों को भंडारा प्रसाद वितरण किया जा सके।


हालांकि इस इस बारे में प्रशासन बिल्कुल बेखबर है। एसडीएम अंजुम बी ने कहा कि यह मामला अभी तक उनके संज्ञान में नहीं है। यदि कोई 7 साल की छोटी बच्ची तप पर बैठी है तो उसे सम्मानपूर्वकर तप से उठाया जाएगा और लोगों को इस बारे में समझाया जाएगा।

Tags:    
Share it
Top