पियानो बजाकर ये कुत्ता दिखा रहा अपना हुनर: VIDEO

पियानो बजाकर ये कुत्ता दिखा रहा अपना हुनर: VIDEO
X

Dogs को इंसानों का सबसे अच्छा दोस्त माना जाता है और इस बात का सबूत भी वो कई बार दे देते हैं. उन्हें जैसा रखो वैसे रहते है और जैसा सीखा दो वैसा ही सीख जाते हैं. चाहे वो डांस करना हो या फिर गाना गाना हो. जी हाँ, अपनी भाषा में ही ये गाना भी गए सकते हैं जैसे इस वीडियो में वो गाने की कोशिश कर रहा है. जी हाँ, आज हम आपको एक कुत्ते का बहुत ही शानदार वीडियो बताने जा रहे हैं जिसमे वो पियानो बजा रहा है साथ ही अपनी आवाज़ से सुर भी छेड़ने की कोशिश कर रहा है.


इस कुत्ते में इतना टैलेंट है जैसा आपने कभी नहीं देखा होगा. नहीं देखा है तो इस वीडियो को देखकर आप समझ जायेंगे कि हम सच कह रहे हैं. वैसे तो कुत्ते होती ही समझदार हैं इसलिए वो सीख जाते हैं जो हम उन्हें सीखते हैं. जानवरों के ऐसे कई वीडियो आते हैं जो देखकर हमे भी ख़ुशी मिलती है. ऐसा ही वीडियो है ये भी जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

देखिये मजेदार विडियो:-


Tags:
Next Story
Share it