Public Khabar

बेतहाशा है इनकी इनकम, उम्र बची है थोड़ी कम, फिर भी चाहें युवा दुल्हन, देंगे सैलरी हरदम

79 साल के ब्रिटिश अरबपति सर बेंजामिन स्लेड अपनी 1300 एकड़ वाली विरासत को आगे बढ़ाने के लिए 30 से 40 वर्ष की युवा दुल्हन की तलाश में हैं. इसके लिए वे लगभग 59 लाख रुपये सालाना वेतन, सुविधाएं और उत्तराधिकारी पैदा करने की शर्त रख रहे हैं.

Benjamin Slade seeking young bride for inheritance
X

Benjamin Slade

कभी कभी दुनिया भर से ऐसे अजीब किस्से पढ़ने को मिलते हैं, जिन्हें पढ़कर दिमाग में बस यही ख्याल आता है कि ये मजाक है या सच में किसी इंसान की दिली ख्वाहिश. ब्रिटेन के 79 साल के अरबपति सर बेंजामिन स्लेड इन दिनों फिर सुर्खियों में आ गए हैं. वजह उनकी वही पुरानी लेकिन लगातार बढ़ती बेचैनी. वह अपनी 1300 एकड़ विरासत को आगे बढ़ाने के लिए एक युवा पत्नी की तलाश में हैं और दिलचस्प बात यह है कि इसे वह खुलकर नौकरी की तरह पेश कर रहे हैं. इनका सपनों की दुल्हन की उम्र 30 से 40 वर्ष होनी चाहिए और वे अपनी दुल्हन को सालाना लगभग 59 लाख रुपये का वेतन भी देंगे. सुनकर लगता है जैसे किसी आलीशान एस्टेट में मैनेजर ढूंढ रहे हों, लेकिन नहीं यह दुल्हन का ‘जॉब ऑफर’ है.


मॉन्सेल हाउस की यह विरासत 1772 से चली आ रही है. स्लेड इस वंशावली के उत्तराधिकारी हैं और ब्रिटिश कानून उनके बेटे को ही यह उपाधि सौंपने की अनुमति देता है. यही कारण है कि 2021 में आईवीएफ से एक बेटी होने के बावजूद वह पुरुष वारिस के बिना बेचैन दिखते हैं. इतना ही नहीं उन्होंने ‘फ्रीज्ड स्पर्म रिजर्व’ भी संभालकर रखा हुआ है ताकि मौका मिलते ही परिवार बढ़ाने की कोशिश की जा सके. इसे पढ़कर थोड़ा अटपटा सा लगता है कि लगभग अस्सी की उम्र में कोई इतनी योजनाबद्ध तैयारी करे, लेकिन यही सच है.


उनकी यह तलाश कोई नई बात नहीं. 2008 में उन्होंने पहली बार अखबारों में विज्ञापन दिया था. बाद में टीवी शो पर भी पहुँच गए और ऑनलाइन डेटिंग प्रोफाइल तक बना ली. कोशिशें काफी रहीं पर मनचाही साथी अभी तक नहीं मिली. कुछ लोग इसे सनक कहते हैं, कुछ उनकी परंपरा निभाने की जिद. शायद दोनों में थोड़ा थोड़ा सच भी है.


पहली शादी पॉलीन मायबर्ग से हुई थी. कोई संतान नहीं हुई और फिर 1991 में तलाक हो गया. उन्होंने खुद कहा था कि घर की 17 बिल्लियां इस तलाक का कारण बनीं. यह सुनकर हंसी भी आती है और हैरानी भी. बाद में अमेरिकी कवयित्री सहारा संडे स्पेन की मदद से 2021 में आईवीएफ के जरिए उनकी बेटी पैदा हुई. स्पेन आज भी कहती हैं कि उन्हें यकीन नहीं होता कि इतने सबके बाद भी बेंजामिन एक और बच्चे की बात कर रहे हैं.


इन सबके बीच एक बात साफ है. बेंजामिन की उम्र चाहे ढलान पर हो, उनकी जिद में कोई कमी नहीं है. वह अब भी मानते हैं कि युवा पत्नी से ही उनके वंश की डोर आगे बढ़ सकती है. पैसा उनके पास बेहिसाब है और इसी भरोसे पर वह यह ‘जॉब ऑफर’ दुनिया के सामने रख रहे हैं. अब कोई महिला इस अनोखे प्रस्ताव को स्वीकार करती है या नहीं यह तो वक्त ही बताएगा, लेकिन इतना तय है कि यह कहानी ब्रिटेन की उन अजीब लेकिन दिलचस्प परंपराओं में से एक बन चुकी है, जिन पर लोग सिर पकड़कर भी मुस्कुराते रहते हैं.

Tags:
Next Story
Share it