कभी कमाते थे लाखों-करोड़ों, शौक ने दिया शॉक बन गए भिखारी

कभी कमाते थे लाखों-करोड़ों, शौक ने दिया शॉक बन गए भिखारी
X
अमेरिका का शहर लास वेगास अपनी नाईट लाइफ के लिए जाना जाता है। दिन ढलने के बाद यहाँ होने वाली रोशनी दुनिया भर में मशहूर है।


मगर इस तड़क-भड़क और शोबाजी के पीछे कुछ लोग काले स्याह अंधेरे में जीवन बिताने को मजबूर हैं। इस शहर में बनी 200 मील लंबी अंडरग्राउंड फ्लड टनल्स करीब एक हजार लोगों का स्थाई निवास बन चुकी है। इनमें रहने वाले वे लोग हैं, जिन्होंने इस शहर की चमक-दमक में अंधे होकर अपना सब कुछ जुए में दांव पर लगाया और हार गए।


ऐसी है अब जिंदगी

-यहां रहने वाली अधिकतर महिलाएं प्रॉस्टीट्यूशन में उतर चुकी हैं।
-किसी ने कारपेट लगाया तो किसी ने दीवार पर ग्राफिटी बना ली है।
-ये लोगों द्वारा डंप किए हुए डबल बेड और सोफा लगाकर इस अंधेरी सुरंग को रहने लायक बना चुके हैं।
-यहां साधारण जिंदगी बसर कर रहे इन लोगों पर फिल्म भी बन चुकी है।
-अधिकतर लोग नशे और ड्रग्स के भी आदी हो चुके हैं।
-इनमें से कुछ लोग दिन के वक्त काम भी करते हैं।
-इस पर लेखक ओ ब्रायन ने'बीनीथ द नियोन'नामक एक किताब भी लिखी है।
-हालांकि,कई एनजीओ और संस्थाएं इन लोगों का जीवन सुधारने की कोशिश कर रहे है।

Tags:
Next Story
Share it