VIDEO: अपनी पीठ से तोड़ डाले दर्जनो बिस्किट्स

आप ने लोगो को हाथ से बिस्किट तोड़ते देखा होगा, मुँह से बिस्कीट तोड़ते देखा होगा. लेकिन नेपाल में रहने वाला राजा थापा जिस जगह पर रख बिस्किट तोड़ता है उसे देख आप दंग रह जाएंगे.

राजा ने इस वीडियो में अपनी पीठ पर रखे दर्जनो बिस्किट्स को अपने कन्धों की हड्डी से तोड़ सब को अचरज में डाल दिया.

राजा ने अपने कंधो की हड्ड़ी का इस्तेमाल एक सरौते की तरह किया और एक के बाद एक दर्जनो बिस्किट्स का चुरा कर दिया.

नेपाल का स्ट्रीट हीरो कहा जाने वाला राजा थापा इसके पहले भी कई अजीबो गरीब रिकॉर्ड बना चूका है. हालही में राजा ने अपने मुँह में सब से ज्यादा पेंसिल रखने का वर्ल्ड रिकॉर्ड भी बनाया था.

Tags:
Next Story
Share it