Home > प्रदेश > बिहार > , पत्नी ने कहा-गुजारा भत्ता दो, पत्नी ने कहा-गुजारा भत्ता दो

, पत्नी ने कहा-गुजारा भत्ता दो, पत्नी ने कहा-गुजारा भत्ता दो

, पत्नी ने कहा-गुजारा भत्ता दो, पत्नी ने कहा-गुजारा भत्ता दो

हाईकोर्ट में एक अजीबोगरीब...Editor

हाईकोर्ट में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। रंजना नाम की एक महिला ने पति से गुजारा भत्ता के लिए दावा किया है जबकि पति राजेश का कहना है कि उसकी कभी शादी रंजना से हुई ही नहीं है। यहां तक कि महिला का असली नाम राजनंदिनी है रंजना नहीं ।

कोर्ट ने शनिवार को राजेश की याचिका पर सुनवाई करते हुए कथित पत्नी को नोटिस जारी किया। अदालत उस कथित पत्नी से जानना चाह रही है कि आखिर माजरा क्या हैै? अगली सुनवाई 12 दिसंबर को निर्धारित की गई है।

लखीसराय परिवार न्यायालय के फैसले को दी गई है चुनौती

लखीसराय परिवार न्यायालय ने पिछले साल रंजना कुमारी की अर्जी पर 15 जून को एक आदेश पारित कर पति राजेश कुमार सिंह को प्रतिमाह चार हजार रुपए अपनी पत्नी को गुजारा भत्ता देने का आदेश दे दिया। अदालत ने पत्नी द्वारा प्रस्तुत गवाह को सही मान कर यह आदेश दिया।

याचिका में पूछा गया सवाल

याचिकाकर्ता की माने तो उसकी शादी कभी रंजना से हुई ही नहीं। वह रंजना है भी नहीं उसका असली नाम राजनंदनी कुमारी है। वह सुरेन्द्र सिंह की बड़ी लड़की है जिसकी शादी विपिन सिंह से हुई है । वह अब रंजना शर्मा बन चुकी है। वह झारखंड राज्य के सिंहभूम जिले में स्थित सिंधु रोड नं. 10 में अपने पति के साथ रहती है।

Tags:    
Share it
Top