Home > प्रदेश > बिहार > मनीषा दयाल के बेटे और पति के अकाउंट से हुए बड़े लेन-देन, पुलिस कर सकती है पूछताछ

मनीषा दयाल के बेटे और पति के अकाउंट से हुए बड़े लेन-देन, पुलिस कर सकती है पूछताछ

मनीषा दयाल के बेटे और पति के अकाउंट से हुए बड़े लेन-देन, पुलिस कर सकती है पूछताछ

बिहार के पटना आसरा गृह कांड...Editor

बिहार के पटना आसरा गृह कांड में धीरे-धीरे मनीषा दयाल से जुड़े कई खुलासे हो रहे हैं. आपको बता दें कि आसरा होम में दो लड़कियों की मौत के बाद आसरा होम के संचालक चिरंतन और संचालिका मनीषा दयाल को पुलिस ने दो दिनों की रिमांड पर लिया था.

पुलिस ने मनीषा और चिरंतन के बैंक खातों की तलाशी ली थी. इसके बाद पुलिस ने मनीषा के बेटे और पति के बैंक खातों की जांच शुरू की है. जांच में निकलकर सामने आया है कि मनीषा के पति और बेटों के खातों में मोटी रकम का आदान-प्रदान किया जा रहा है.

पुलिस फिलहाल सभी बिन्दुओं पर जांच कर रह है. पुलिस मनीषा के पति और बेटे को भी पूछताछ के लिए बुला सकती है. आपको बता दें कि पुलिस ने मनीषा और चिरंतन के पास से आधा दर्जन खाते बरामद किए थे. जिसमें यह बात सामने आई थी कि अप्रैल से लेकर अगस्त तक आसरा होम को 32 लाख रूपए दिए गए थे. ये पैसे पटना आसरा होम को समाज कल्याण विभाग से जारी हुए थे.

पहली बार में 17 लाख तो दूसरी बार में शेल्टर होम को 15 लाख रूपए दिए गए थे. जब रिमांड पर पुलिस ने मनीषा दयाल और चिरंतन से इन पैसों का हिसाब मांगा तो वो तीन लाख से अधिक का ब्यौरा नहीं दे पाए. दोनों पुलिस को सिर्फ तीन लाख का ही ब्यौरा दे पाए.

Tags:    
Share it
Top