Home > प्रदेश > बिहार > आनंदीबेन पटेल बनीं मध्यप्रदेश की दूसरी महिला राज्यपाल, चीफ जस्टिस ने दिलाई शपथ

आनंदीबेन पटेल बनीं मध्यप्रदेश की दूसरी महिला राज्यपाल, चीफ जस्टिस ने दिलाई शपथ

आनंदीबेन पटेल बनीं मध्यप्रदेश की दूसरी महिला राज्यपाल, चीफ जस्टिस ने दिलाई शपथ

गुजरात की पूर्व मुख्यमंत्री...Editor

गुजरात की पूर्व मुख्यमंत्री आनंदीबेन पटेल मध्यप्रदेश की राज्यपाल बन गई हैं। भोपाल में मंगलवार को आनंदीबेन ने राज्यपाल के तौर पर शपथ ली। इसी के साथ सरला ग्रेवाल के बाद आनंदीबेन प्रदेश की दूसरी महिला राज्यपाल बन गई हैं।


शपथ समारोह में मध्य प्रदेश हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस हेमंत गुप्ता ने राजभवन में आनंदी बेन पटेल को राज्यपाल पद की शपथ दिलाई। इस मौके पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी मौजूद रहे.

गौरतलब है कि आनंदीबेन ने गुजरात में विधानसभा चुनाव नहीं लड़ने का फैसला किया था। उन्होंने बाकायदा बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह को पत्र लिखकर कहा था कि उनकी जगह किसी युवा कार्यकर्ता को टिकट दिया जाए। हालांकि पीएम मोदी के सभी गुजरात दौरों में आनंदीबेन को काफी महत्व दिया गया था।

Tags:    
Share it
Top