Home > प्रदेश > बिहार > मायावती ने कार्यकर्ताओं को बताया ईवीएम धांधली रोकने का तरीका, बूथ कमेटियां भंग

मायावती ने कार्यकर्ताओं को बताया ईवीएम धांधली रोकने का तरीका, बूथ कमेटियां भंग

मायावती ने कार्यकर्ताओं को बताया ईवीएम धांधली रोकने का तरीका, बूथ कमेटियां भंग

बसपा सुप्रीमो मायावती ने...Editor

बसपा सुप्रीमो मायावती ने लोकसभा चुनाव की तैयारी के मद्देनजर प्रदेश की सभी बूथ कमेटियां भंग कर दी हैं। इनका नए सिरे से गठन किया जाएगा। इसके अलावा, निष्क्रिय कार्यकर्ताओं को पार्टी संगठन में पदाधिकारी बनाने का निर्देश भी दिया है।


मायावती ने जोनल इंचार्जों, मंडल पदाधिकारियों आदि की बैठक में लोकसभा चुनाव के लिहाज से रणनीति पर चर्चा कर काडर कैंप के जरिए नई बूथ कमेटियों का गठन करने का निर्देश दिया।

बसपा अध्यक्ष ने कहा कि जनवरी से मई तक रिव्यू का दौर चलेगा। इसके बाद, बूथ कमेटियों के जरिए सर्वसमाज को जोड़ने का काम किया जाएगा।
जब तक हाथी न दिखे दबाए रखें ईवीएम का बटन
मायावती ने पदाधिकारियों को बताया कि ईवीएम धांधली के खिलाफ बसपा कोर्ट गई और उसके प्रयास से ही ईवीएम में वीवीपैट लगाए गए। वीवीपैट से ईवीएम बटन दबाने के बाद एक स्लिप निकलती है जो सात सेकेंड तक दिखती है।

ऐसे में कार्यकर्ताओं के साथ मतदाताओं को भी समझाएं कि वे ईवीएम बटन दबाने के बाद वीवीपैट से निकली स्लिप देखें और यदि हाथी की जगह कोई दूसरा निशान नजर आता है तो तब तक मशीन दबाए रहें, जब तक वरिष्ठ चुनाव अधिकारी मौके पर न आ जाएं।

Tags:    
Share it
Top