अटकलें थीं बेटे की शादी में शामिल होंगे लालू, लेकिन पैरोल पर अभीतक नहीं हुआ है कोई फैसला
- In बिहार 10 May 2018 12:59 PM IST
जहां एक तरफ चारा घोटाले के...Editor
जहां एक तरफ चारा घोटाले के मामले में सजा काट रहे लालू प्रसाद यादव के बेटे की शादी में पहुंचने पर विराम लग गया है। वहीं उनके बड़े बेटे तेज प्रताप यादव की शादी की तैयारियां शुरू हो गई हैं। कल रात को मेंहदी की रस्म का आयोजन किया गया। झारखंड के कारागार महानिरीक्षक (आईजी) हर्ष मंगला ने बुधवार को कहा कि राजद प्रमुख की पैरोल अर्जी पर अभी तक कोई फैसला नहीं हुआ है।
दरअसल, पटना और रांची में ऐसी खबरें थीं बेटे की शादी समारोह में शामिल होने के लिए लालू यादव पटना के लिए बुधवार शाम को रवाना हो रहे हैं। लेकिन कारागार महानिरीक्षक के बयान ने सभी अटकलों पर विराम लगा दिया। हर्ष मंगला ने रांची में पीटीआई को बताया कि लालू को पैरोल देने का मसला अभी 'विचाराधीन' है। पैरोल को लेकर राजद प्रमुख के आवेदन पर अभी कोई अंतिम फैसला नहीं किया गया है। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि बृहस्पतिवार को इस पर फैसला ले लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस तरह के मामले पर निर्णय लेने से पहले जेल प्राधिकरण, रिम्स एवं अन्य सरकारी एजेंसियों की विस्तृत रिपोर्ट की जरूरत होती है।
वहीं लालू को पैरोल मिलने का बेसब्री से इंतजार कर रहे राजद के राष्ट्रीय महासचिव एवं विधायक भोला यादव ने भी कहा कि पार्टी अध्यक्ष के आवेदन पर कोई फैसला हुआ है या नहीं उन्हें इस बारे में कोई जानकारी नहीं है। उन्होंने मंगलवार को कहा था कि हमें उम्मीद है कि हमारे नेता को उनके बेटे के विवाह समारोह में भाग लेने से वंचित नहीं किया जाएगा। उन्हें शादी समारोह में भाग लेने की इजाजत मिल जाएगी और निश्चित ही वह इस समारोह में शामिल होंगे। यह एक ऐसा अवसर है जो जीवन में एक बार ही आता है।
उल्लेखनीय है कि अपने बड़े बेटे तेज प्रताप यादव के शादी समारोह में शामिल होने का हवाला देते हुए लालू ने बीते सोमवार को पुलिस महानिरीक्षक जेल के समक्ष 10 मई से 14 मई तक की पैरोल के लिए आवेदन दिया था। तेज प्रताप यादव और राजद विधायक चंद्रिका राय की बेटी ऐश्वर्या पटना में 12 मई शनिवार को परिणय सूत्र में बंधने वाले हैं
Tags: #लालू