Home > प्रदेश > बिहार > संघ प्रमुख मोहन भागवत का तीन दिवसीय बिहार दौरा आज से, सियासत तेज

संघ प्रमुख मोहन भागवत का तीन दिवसीय बिहार दौरा आज से, सियासत तेज

संघ प्रमुख मोहन भागवत का तीन दिवसीय बिहार दौरा आज से, सियासत तेज

राष्‍ट्रीय स्‍वयंसेवक संघ...Editor

राष्‍ट्रीय स्‍वयंसेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत मंगलवार से शुक्रवार तक बिहार में हैं। इस दौरान में नवादा में आयोजित संघ के प्रशिक्षण वर्ग में स्‍वयंसेवकों को संबोधित करेंगे। भागवत इस प्रशिक्षण वर्ग में तीन दिनों तक रहेंगे। उनके बिहार दौरे को लेकर राजनीति गरमा गई है। खासकर विपक्षी महागठबंधन उनके आगमन की आलोचना कर रहा है।



संघ प्रमुख अपने तीन दिवसीय दौरे पर मंगलवार को पटना आ रहे हैं। फिर वे देर शाम नवादा जाएंगे। उनके आगमन को लेकर नवादा में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। तीन दिनों तक कार्यक्रम में भाग लेने के बाद वे 25 मई को वे पटना से होकर नागपुर लौट जाएंगे।


गौरतलब है कि संघ के प्रथम वर्ष और द्वितीय वर्ष प्रशिक्षण वर्ग कार्यक्रम 19 मई से 9 जून तक आयोजित हो रहे हैं। इनमें समें उत्तर बिहार, दक्षिण बिहार के साथ ही झारखंड के करीब छह सौ स्वयंसेवक भाग ले रहे हैं। विभिन्न सत्रों के माध्यम से संघ के कार्यकलाप, अनुशासन सहित अन्य बिंदुओं पर जानकारी दी जा रही है। प्रथम वर्ष और द्वितीय वर्ष के प्रशिक्षण अलग-अलग भवनों में चल रहे हैं। मोहन भागवत का आगमन इसी प्रशिक्षण वर्ग के सिलसिले में हो रहा है

Tags:    
Share it
Top