डॉक्टरों की लापरवाही से जिंदा दफन हो गया बच्चा
- In बिहार 28 Jun 2018 12:05 PM IST
गोपालगंज सदर अस्पताल के डॉक्टरों की लापरवाही एक बार फिर सामने आई है। ताजा मामला एक नवजात के जिंदा दफन होने का है। बताया जाता है कि ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टरों ने नवजात बच्चे को मृत घोषित कर दिया और जब परिजनों ने बच्चे को मिट्टी में दफन कर दिया, तब बच्चे की कब्र से रोने की आवाज आई। बच्चे के रोने की आवाज सुनकर परिजनों ने नवजात को कब्र से बाहर निकाला और उसे सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में लेकर आए, लेकिन तब तक ज्यादा ब्लीडिंग होने की वजह से बच्चे की मौत हो गई।
घटना सदर अस्पताल के एसएनसीयू वार्ड की है। मृतक बच्चे के पिता का नाम नीरज प्रसाद है। वे थावे के पिठौरी के रहने वाले हैं। नीरज की पत्नी दिव्या कुमारी को प्रसव के बाद उसके बच्चे को मंगलवार को सदर अस्पताल के एसएनसीयू वार्ड में भर्ती कराया गया था। यहां से बुधवार ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर कृष्णा कुमार ने बच्चे को मृत घोषित करते हुए उसे दफन करने की सलाह दी।