एससी/एसटी एक्ट के खिलाफ सड़कों पर सवर्ण, बिहार में तोड़फोड़ के बाद पुलिस का लाठीचार्ज
- In बिहार 30 Aug 2018 2:43 PM IST
एससी-एसटी एक्ट के विरोध में बिहार के कई जिले प्रभावित हैं। आज सुबह से बिहार में सवर्णों का प्रदर्शन जारी है और इस एक्ट के विरोध में वो प्रदर्शन और नारेबाजी कर रहे हैं। ऐसे में गया, बेगूसराय, नालंदा समेत कई जिलों के लोग सड़कों पर उतर गए हैं। यहां तक कि इस दौरान गया में पुलिस पर हमला होने की भी खबर सामने आ रही है। दरअसल पुलिस यहां जाम हटाने गई थी लेकिन आक्रोशित लोगों ने उन पर हमला कर दिया। इसके बाद पुलिस ने लोगों के खिलाफ कार्रवाई की और लाठीचार्ज की बात भी सामने आ रही है।
बेगूसराय में लोगों ने नगर थाना के काली स्थान चौक, हेमरा चौक और मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मोहनपुर-राजौड़ा पथ को जाम कर दिया है। आक्रोशित लोग आगजनी और प्रदर्शन कर रहे हैं। लखीसराय में भी आरक्षण और एससी-एसटी एक्ट के विरोध में लोगों का गुस्सा दिख रहा है। लोगों ने लखीसराय-जमुई मुख्य मार्ग को शर्मा गांव के समीप जाम कर दिया है। लोग आगजनी कर आरक्षण और एससी-एसटी एक्ट का विरोध जता रहे हैं और सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं।
उधर, शेखपुरा के बरबीघा में भी लोगों ने सड़क जाम कर दिया है। प्रदर्शनकारी आगजनी कर विरोध जता रहे हैं और जाम के कारण यातायात प्रभवित है। कई स्कूलों की बसें जाम में फंसी हैं। नालंदा में भी एससी-एसटी एक्ट के विरोध में लोगों ने बिहारशरीफ-पटना मार्ग को चंडी के जैतीपुर मोड़ के पास जाम कर दिया है। सड़क जाम करने के बाद लोग सरकार विरोधी नारे लगा रहे हैं।
बेगूसराय में लोगों ने नगर थाना के काली स्थान चौक, हेमरा चौक और मुफसिल थाना क्षेत्र के मोहनपुर-राजौरा सड़क को जाम कर दिया। गुस्साए लोग टायर जलाकर प्रदर्शन कर रहे हैं। लखीसराय में भी आरक्षण और दलित कानून के विरोध में लोगों में नाराजगी है।