पटना : नीतीश कुमार के तीर से गांधी मैदान में होगा रावण वध, तैयारी पूरी
- In बिहार 19 Oct 2018 1:20 PM IST
पटना : आज (शुक्रवार) को पूरे देश में धूमधाम से विजयादशमी का पर्व मनाया जा रहा है. बिहार की राजधानी पटना में भी रावण वध की तैयारी हो चुकी है. आज शाम ऐतिहासिक गांधी मैदान में रावण बद्ध किया जाएगा. जिला प्रशासन के मुताबिक इसको लेकर सभी तायरियां पूरी हो चुकी हैं. रावण वध के लिए 70 फीट ऊंचा पुतला बनाया गया है.वहीं, मेघनाथ का पूतला 65 फीट और कुंभकरण का 60 फीट का बनाया गया है. आयोजकों के अनुसार, इस साल रावण वध में आकर्षक आतिशबाजी का आयोजन किया गया है.
रावण वध का कार्यक्रम शुक्रवार शाम 4.30 बजे से शुरू होगा. इस कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार तीर चलाकर करेंगे. वहीं, आयोजन में प्रस्तुती के लिए वृंदावन की कीर्तन मंडली को बुलाया गया है. इसमें झांकी का भी आयोजन किया गया है.
सुरक्षा की व्यवस्था को लेकर गांधी मैदान में गुरुवार को एसएसपी मनु महाराज ने जायजा लिया. उन्होंने गांधी मैदान में रावण वध के आयोजन के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था होने का दावा किया है. सुरक्षा के लिहाज से यहां 32 सीसीटीवी कैमरे और 14 वॉच टावर लगाए गए हैं.
गांधी मैदान और उसके आसपास करीब तीन हजार पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है. गांधी मैदान के आसपास सभी क्षेत्रों को नो पार्किंग जोन घोषित किया गया है. साथ ही यह भी कहा गया है कि अगर किसी को संदिग्ध चीजें दिखें तो जिला नियंत्रण कक्ष को फौरन सूचित करें. इसके लिए कई नंबर भी जारी किए गए हैं.
सूचना दें- 0612 2219810
पुलिस कंट्रोल रूम- 100
पटना एसएसपी- 9431822967
सिटी एसपी सेन्ट्रल- 9431822969
सिटी एसपी पूर्वी- 9473400335
सिटी एसपी पश्चिमी- 9473400335
टाउन डीएसपी- 9431818400
कोतवाली डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर- 9431818398