Public Khabar

मोबाइल के तीन गोदामों में लगी भीषण आग, करोड़ों का नुकसान

मोबाइल के तीन गोदामों में लगी भीषण आग, करोड़ों का नुकसान
X

बिहार के पटना सिटी के फतुहा थाना क्षेत्र के सोनारू मोड़ के पास गोदाम में भीषण आग लगने से अफरा-तफरी मच गई. दरअसल आग मोबाइल कंपनी के तीन गोदामों में लगी. तीनों ही गोदाम बंद पड़े हुआ थे. गोदाम में भीषण आग लगने से करोडों रुपए के नुकसान की संभावना जताई जा रही है.

गोदाम में टावर का सामान जल कर खाक हो गया. आग लगने की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की चार गाड़ियां घटना स्थल पर पहुंची. फायर ब्रिगेड के जवानों ने आग बुझाने का प्रयास किया और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका.

दरअसल आग पहले एक गोदाम में लगी थी लेकिन आग की लपटें इतनी भयावह थी कि देखते-देखते आग ने बाकी दो गोदामों को भी अपने लपेटे में ले लिया. गोदाम में जलनशील पदार्थ और बैटरी में आग लगने के कारण आग ने विकराल रूप धारण कर लिया था.

मिली जानकारी के अनुसार गोदाम दो साल से बंद पड़ा था. हालांकि अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है. अचानक लगी इस आग से आसपास के इलाकों में अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया. पहले लोगों ने खुद आग पर काबू पाने की कोशिश की और फायर ब्रिगेड को सूचना दी और आग पर काबू पाया जा सका.

Tags:
Next Story
Share it