Public Khabar

पूर्व सपा नेता अमर सिंह ने लालू की बेटी को लेकर किया बड़ा खुलासा

पूर्व सपा नेता अमर सिंह ने लालू की बेटी को लेकर किया बड़ा खुलासा
X

राज्यसभा सांसद और पूर्व सपा नेता अमर सिंह ने बड़ा खुलासा किया है और कहा है कि अगर मैं ना होता तो उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व सपा नेता अखिलेश यादव की शादी राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद की बेटी से होती। अमर सिंह ने उत्तर प्रदेश के आगरा में 'मिशन मोदी अगेन पीएम' कार्यक्रम में शिरकत करने के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री व सपा नेता अखिलेश यादव पर हमला बोला।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उत्तर प्रदेश के आगरा में 'मिशन मोदी अगेन पीएम' कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे राज्यसभा सांसद अमर सिंह ने कहा कि अगर वे ना होते तो अखिलेश यादव ना तो पढ़ने के लिए ऑस्ट्रेलिया जा पाते और ना ही उनकी शादी डिंपल यादव से हो पाती।

उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव की शादी डिंपल के बजाय लालू प्रसाद यादव की बेटी से होती। हालांकि, उन्होंने यह खुलासा नहीं किया कि लालू प्रसाद की किस बेटी के संबंध में उन्होंने उक्त बातें कहीं।

उन्होंने कहा कि अखिलेश को उनका एहसानमंद होना चाहिए। क्योंकि अगर वे नहीं होते, तो उन्हें डिंपल से ना तो प्रेम होता और ना ही मनपसंद शादी होती। उनके घर डिंपल नहीं, लालू यादव की बेटी दुल्हन बनकर आती।

आगे उन्होंने कहा कि अगर मैं नहीं चाहता तो अखिलेश यादव सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी नहीं बन सकते थे और कहा कि मैं नहीं चाहता तो अखिलेश अभी तक कुंवारे ही होते।

Tags:
Next Story
Share it